टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस वक्त टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं और इस दौरे पर उन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं और वो हर एक मैच में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
केएल राहुल (KL Rahul) ने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की है और वो अब अपने क्रिटिक्स और ट्रोलर्स को कोई भी मौका नहीं देना चाहते हैं जिससे कि, उनके बारे में कोई गलत बातें इंटरनेट पर वायरल करे। केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया में वापसी के बाद से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन शतकीय पारी खेली है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल (KL Rahul) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं। कहा जा रहा है कि, अगर केएल राहुल इस सीरीज में फेल हो जाते तो उनकी जगह पर बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
इन खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बनी KL Rahul की पारी
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए साल 2023 किसी मिरेकल से कम नहीं है और वो क्रिकेट के हर एक प्रारूप में अपनी टीम के लिए बेहतरीन से बेहतरीन प्रदर्शन करते जा रहे हैं। सेंचुरियन के मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर केएल राहुल (KL Rahul) ने कई भारतीय खिलाड़ियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
क्रिकेट के जानकारों की मानें तो, केएल राहुल ने शतकीय पारी खेल ऋषभ पंत, ईशान किशन और केएस भरत जैसे प्रतिभावान विकेटकीपरों के लिए प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है। अब टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इन खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
सेंचुरियन में शतकीय पारी खेल KL Rahul ने बनाया रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सेंचुरियन के मैदान में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल नजर आ रही पिच में शतकीय पारी खेल कर टीम इंडिया को संतुलित पोजीशन पर पहुंचाया है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 137 गेदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी। सेंचुरियन के मैदान में शतकीय पारी खेलकर केएल राहुल इस मैदान में शतकीय पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
उसे भी पढ़ें – टूट गया रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड, 24 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वनडे में 300 रन बनाकर हिटमैन को पछाड़ा