Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

केएल राहुल के शतक ने बर्बाद कर डाला इन 2 ओपनर्स का करियर, अब अगले 3 साल तक नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

KL Rahul के शतक ने बर्बाद कर डाला इन 2 ओपनर्स का करियर, अब अगले 3 साल तक नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

KL Rahul Hundred: भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को प्रतिभा का धनी माना जाता है। राहुल उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनके पास क्लासिक स्टाइल से लेकर आक्रामक अंदाज तक के शॉट हैं। उन्होंने कई बार इनकी झलक भी दिखाई है।

हालांकि, इंटरनेशनल लेवल पर केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर कहा जाता है कि वह अभी तक अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, खासकर कि टेस्ट क्रिकेट में। हालांकि, अब राहुल का गोल्डन टाइम चल रहा है और लगातार रन बना रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर दिखाई थी KL Rahul ने अपनी क्लास

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने टेस्ट क्रिकेट में अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी की है। कुछ समय के लिए उन्हें सफलता मिली लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा दी थी। हालांकि, राहुल ने मेहनत की और दोबारा वापसी करने में कामयाब रहे। पिछले दो विदेशी दौरे- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में वह भारत के बेस्ट बल्लेबाजों में एक रहे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल (KL Rahul) ने 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए। उन्होंने कई पारियों में नई गेंद के सामने डटकर बल्लेबाजी की लेकिन फिर अपना विकेट गंवा बैठे। उनके नाम 2 अर्धशतक रहे। राहुल ने अपनी इस गलती को इंग्लैंड में सुधारा और बतौर ओपनर रनों की बारिश कर दी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में राहुल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

केएल राहुल (KL Rahul Batting Record In Anderson-Tendulkar Trophy) ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 10 पारियां खेली और 53.20 की औसत से 532 रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में KL Rahul का धमाकेदार शतक

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मैच के पहले ही दिन राहुल ने भारत की पहली पारी के दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया और नाबाद लौटे थे। इसके बाद, दूसरे दिन भी राहुल ने अपनी उसी लय को कायम रखते हुए टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ दिया। इस तरह भारतीय सरजमीं पर राहुल ने अपने नौ साल से चले आ रहे टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया।

केएल राहुल (KL Rahul) ने आउट होने से पहले अपनी पारी में 197 गेंदों का सामना किया और 100 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके शामिल रहे। राहुल की शतकीय पारी के कारण ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 से ज्यादा की बढ़त बना ली है।
केएल राहुल के शतक से इन दो भारतीय टेस्ट ओपनर्स का संकट में पड़ा करियर

टेस्ट में काफी समय तक यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने ओपनिंग की लेकिन रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में जायसवाल के साथ राहुल अपना जलवा दिखा रहे हैं। विदेशी सरजमीं पर डंका बजाने के बाद राहुल ने घर पर भी अच्छी शुरुआत की है और बेहतरीन शतकीय पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली। उनके इस शतक से दो ऐसे खिलाड़ियों के लिए वापसी की राह मुश्किल हो गई है, टेस्ट में ओपनर के तौर पर वापसी की राह बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

इन दो ओपनर्स के लिए KL Rahul ने बढ़ाई मुसीबत

केएल राहुल (KL Rahul) की वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी के बाद, जिन हो ओपनिंग बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वो अभिमन्यु ईस्वरन और मयंक अग्रवाल हैं। ईस्वरन को पिछले कुछ समय तक टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिल रहा था लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ईस्वरन को स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गई। ऐसे में अब उनके लिए आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है।

दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल हैं। एक समय मयंक को टेस्ट में नियमित मौके मिल रहे थे और उनका प्रदर्शन भी अच्छा था लेकिन फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मयंक अभी भी वापसी के प्रयास में लगे हुए हैं और हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त शतक भी बनाया था। हालांकि, अब लगता नहीं है कि मयंक को टीम इंडिया के लिए अगले कुछ सालों में मौका मिलेगा।

FAQs

केएल राहुल ने भारत में कितने साल बाद टेस्ट शतक लगाया है?
केएल राहुल ने भारत में 9 साल बाद टेस्ट शतक लगाया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल के शतक से किन दो ओपनर्स के लिए परेशानी बढ़ गई?
वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल के शतक से अभिमन्यु ईस्वरन और मयंक अग्रवाल के लिए परेशानी बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट में कुछ ऐसी दिखेगी भारत की प्लेइंग इलेवन, रेड्डी-साई OUT, इन 2 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!