KL Rahul's charisma, made a historic inning of 337 runs, sent the ball across the boundary 51 times.

केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहें हैं। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में राहुल ने अबतक बेहतरीन बल्लेबाजी की है। जिसके चलते अभी राहुल की पारी की जमकर चर्चा चल रही है।

हालांकि, केएल राहुल ने इससे पहले भी कई शानदार पारियां खेली है। जबकि आज हम उनके द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) ने करिश्मा रचते हुए तिहरा शतक लगाया था और 337 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

KL Rahul ने खेली थी ऐतिहासिक पारी

6,6,6,6,4,4,4,4..... केएल राहुल का करिश्मा, 337 रन की ऐतिहासिक पारी, लगाए 51 बार बॉल को भेजा बाउंड्री के पार 1

टीम इंडिया के लिए अबतक कई मैच विनिंग पारी खेल चुकें केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2015 रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी घरेलु टीम कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए तिहरा शतक लगाया था।

राहुल ने उत्तरप्रदेश के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया था और 448 गेंदों का सामना करते हुए 337 रन जड़े थे। केएल राहुल की यह पारी उनके फर्स्ट क्लॉस करियर की सबसे शानदार पारी है। केएल राहुल ने अपनी 337 रनों की पारी में 47 चौके और 4 छक्के लगाए थे। राहुल ने अपने फर्स्ट क्लॉस करियर में पहली बार तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था।

6,6,6,6,4,4,4,4..... केएल राहुल का करिश्मा, 337 रन की ऐतिहासिक पारी, लगाए 51 बार बॉल को भेजा बाउंड्री के पार 2

मैच हुआ था ड्रा

बात करें अगर, कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में तो यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था। क्योंकि, पहली पारी में कर्नाटक ने 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाए थे। जबकि इसके बाद टीम ने पहली पारी घोषित कर दी थी।

जबकि इसके बाद उत्तरप्रदेश टीम पहली पारी में 220 रनों पर सिमट गई। जबकि दूसरी पारी में कर्नाटक 215 रनों पर सिमट गई। जबकि दूसरी पारी में उत्तरप्रदेश टीम 42/2 रन बना पाई और इसके बाद चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया। जिसके चलते यह मुकाबल ड्रा पर ही खत्म हुआ।

बॉर्डर-गावस्कर में बना चुकें सबसे ज्यादा रन

वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बना चुकें हैं। केएल राहुल अबतक 3 मैचों में 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बना चुकें हैं।

Also Read: 6,4,4,4,4….. धोनी की CSK में आते ही बिग बैश लीग में बल्ले से गरजा ये गेंदबाज, 8वें नंबर पर आकर 29 गेंदों में मचा डाली तबाही