KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) भारत में हुए टेस्ट सीरीज में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा सके थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और उनकी बल्लेबाजी से सभी काफी ज्यादा प्रभावित हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में 45 की औसत से अब तक 180 रन बनाए हैं। वह इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और तीसरे ओवरऑल खिलाड़ी हैं। उनके दमदार प्रदर्शन से सभी काफी खुश हैं। लेकिन उन्होंने कई खिलाड़ियों के लिए टीम के दरवाजे बंद कर दिए हैं। आइए 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें टीम इंडिया में अब केएल राहुल (KL Rahul) की वजह से काफी लेट मौका मिलेगा।
KL Rahul ने खड़ी की इन खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)
29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन को लगातार कई सालों तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तहलका मचाने के बाद टीम इंडिया में मौका दिया मिला है। लेकिन वह अभी तक डेब्यू नहीं कर सके हैं और अब राहुल (KL Rahul) के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें आने वाले कुछ और साल डेब्यू के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा। ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 7674 रन बनाए हैं।
साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)
23 वर्षीय साईं सुदर्शन का प्रदर्शन भी घरेलू क्रिकेट में काफी दमदार रहा है। साईं ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 1948 रन बनाए हैं, जिस वजह से उन्हें इंडिया ए में मौका दिया गया था। लेकिन अब राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन के चलते उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में काफी समय बाद मौका मिल सकेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। अब तक उन्होंने 2533 रन बनाए हैं और काफी समय से उनके टीम में शामिल होने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर हो रखा जाएगा। चूंकि राहुल (KL Rahul) ने अपने प्रदर्शन से अपनी जगह आने वाले कुछ सालों के लिए भी पक्की कर ली है।