Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KL Rahul की पारियों ने बर्बाद कर दिया इन 2 ओपनर्स का करियर, अगले 5 साल तक नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में डेब्यू

KL Rahul

KL Rahul : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम को कुल मिलाकर 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. जिसका तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में चल रहा है. लॉर्ड्स के मैदान से पहले एक मुकाबला लीड्स और दूसरा एजबेस्टन में खेला गया. लीड्स में तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन एजबेस्टन में टीम को जीत हासिल हुई.

इन सभी के बीच टीम इंडिया के धांसू खिलाड़ी केएल राहुल ने खूब चर्चा बटोरी. राहुल ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए जम कर चौके और छक्के जड़े. उन्होंने लॉर्ड्स में भी शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही लीड्स में भी उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं राहुल के फॉर्म में आते ही दो खिलाड़ियों का करियर अब लगभग खत्म हो गया है. आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी.

ये हैं वो दो खिलाड़ी

अभिमन्यु ईश्वरन

KL Rahul

इस सूची में पहला नाम आता है टीम इंडिया में अब तक डेब्यू ना करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का. अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह कई मौकों पर टीम इंडिया के साथ नजर आए हैं. चाहे ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो या फिर इंग्लैंड का दौरा, अभिमन्यु दोनों ही में टीम के स्क्वाड में शामिल दिखे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया.

अब ऐसा माना जा रहा है कि राहुल की शानदार पारियों के बाद अभिमन्यु को मौका मिलना अभी मुश्किल नजर आ रहा है. जिस हिसाब से राहुल पारियां खेल रहे हैं, अभिमन्यु को आगे और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

अभिमन्यु ने कुल 103 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं. इस दौरान अभिमन्यु ने 177 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 27 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद है. अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु पर कप्तान और कोच भरोसा जताते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स से खेले 8 खिलाड़ियों को मौका

ऋतुराज गायकवाड

सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड का. ऋतुराज गायकवाड मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं लेकिन अब तक टीम इंडिया की टेस्ट टीम में डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

हालांकि हाल ही में इंडिया के दौरे में भी उनका नाम शामिल था, लेकिन इंडिया ए में भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई. वहीं अब राहुल की शानदार ओपनिंग पारी के बाद ये माना जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड को टीम में शामिल होने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

अगर हम ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़ों को देखें तो गायकवाड़ ने अबतक कुल 38 मुक़ाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 41.77 की औसत से 2632 रन अपने नाम किया है. उनके नाम 7 शतक और 14 अर्धशतक मौजूद है.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, विजय हज़ारे में ऋतुराज गायकवाड़ का खौफनाक रूप, एक ओवर में 7 छक्के जड़ रचा इतिहास, ठोक डाले 220 रन 

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!