Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

जिम्बाब्वे दौरे के बीच ही केएल राहुल की चमकी किस्मत, अचानक बनाया गया टीम इंडिया का नया कप्तान

जिम्बाब्वे दौरे के बीच ही केएल राहुल की चमकी किस्मत, अचानक बनाया गया टीम इंडिया का नया कप्तान 1

भारतीय टीम (Team India): भारतीय टीम का कार्यक्रम आने वाले दिनों में काफी व्यस्त रहने वाला है क्योंकि उन्हें लगातार एक के बाद एक सीरीज खेलनी है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होते ही भारत जिम्बाब्वे दौरे है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है.

फिलहाल भारत की टीम जिम्बाब्वे में मौजूद है और इस बीच टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की किस्मत चमक गई है.

KL Rahul बने टीम इंडिया के कप्तान

जिम्बाब्वे दौरे के बीच ही केएल राहुल की चमकी किस्मत, अचानक बनाया गया टीम इंडिया का नया कप्तान 2

बता दें कि इसी महीने भारत को श्रीलंका दौरे पर जाना है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है और इससे पहले ही राहुल को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए राहुल या फिर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. एकदिवसीय श्रृंखला में राहुल टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है.

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में भी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित तमाम दिग्गजों को आराम दिया जा सकता है. दरअसल, ये सभी खिलाड़ी पिछले कुछ महीने से लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और आईपीएल 2024 के बाद तुरंत टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भर ली थी. ऐसे में इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है.

टी-20 सीरीज में इस बात की अधिक सम्भावना है कि हार्दिक पांड्या ही भारत की कमान संभालें लेकिन ओडीआई सीरीज से उन्हें भी आराम दिया जा सकता है. ऐसे में राहुल वनडे श्रृंखला में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले भी उन्होंने रोहित की अनुपस्थिति में भी टीम की कप्तानी की है और एक बार फिर से उनका कप्तान बनना लगभग तय है.

वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: ज़िम्बाब्वे दौरे पर ही खत्म हुआ इस घमंडी खिलाड़ी का करियर, कोहली की तरह दिखाता एटीट्यूड, लेकिन रन बनाने में हैं फिसड्डी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!