Team India

Team India: भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। भारत ने इससे पहले दो बॉर्डर गावस्कर सीरीज अपने नाम किया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर हराना आसान नहीं है लेकिन भारत ने कारनामा एक नहीं दो-दो बार किया है। इस बार भी भारत की पूरी कोशिश होगी कि वह इस सीरीज को अपने नाम कर सके।

केएल-सिराज-कुलदीप हो सकते हैं बाहर

केएल-सिराज-कुलदीप बाहर, पुजारा-उमेश को अंतिम मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल 1

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारत ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। चयनकर्ताओं की नजर सभी खिलाड़ियों पर है, जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं उन्हें आगामी सीरीज में मौका दिया जाएगा और जो नहीं हैं उन्हें सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इस सीरीज से केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में केएल का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। उनसे जैसी उम्मीद की जा रही थी उन्होंने वैसा परफॉर्म नहीं किया। उन्हें बार-बार टीम में मौका दिया जा रहा है लेकिन वह उस मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।

अगर बात करें कुलदीप यादव की तो वह भारत बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं लेकिन उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की पिच और परिस्थिती को देखते हुए टीम अपने साथ ज्यादा पेसर ले जाना चाहेगी। टीम में पहले ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जगह पक्की है और अगर तीसरे स्पिरन की बात आती है तो टीम अक्षर पटेल को ले जाना चाहेगी क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी की कमान भी संभाल सकते हैं।

पुजारा-उमेश को मिल सकता है अंतिम मौका

वर्तमान समय में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव दोनो ही अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मौका मिल सकता है। अभी हाल ही में पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में स्वराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 234 रनों की शानदार पारी खेली है जिसके बाद पुजारा का सीरीज में सिलेक्ट होना लगभग तय माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

साथ ही उमेश को टेस्ट क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। वह ऑस्ट्रेलिया की पिच के लिए बिलकुल फिट हैं जिस कारण उनका चयन हो सकता है। उमेश यादव ने भारत के 57 मैच खेले हैं जिसमें 30.95 की औसत से उसने 170 विकेट लिए हैं।

यह हो सकता है Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर ,अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज-अभिमन्यु ओपनर, नंबर-3-4-5 पर सुदर्शन-रेड्डी-ईशान, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की प्लेइंग XI फाइनल