Team India : इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा और फिलहाल स्कोरलाइन 1-2 है। वहीं सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जाएगा, और इसके लिए भारतीय टीम की संभावित 23 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इस टेस्ट के लिए जहां एक ओर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, वहीं टीम मैनेजमेंट अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। वहीं इस अहम मुकाबले के लिए गौतम गंभीर हेड कोच की भूमिका में दिखाई देंगे।
केएल राहुल को सौंपी गई बड़ी ज़िम्मेदारी
दरअसल, केएल राहुल अब तक इंडियन टीम में एक परिपक्व और बहुमुखी खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं। बता दे एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शुरुआत करने वाले राहुल अब मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी, विकेटकीपिंग और कप्तानी – तीनों भूमिकाओं को बखूबी निभा चुके हैं। याद दिला दे चौथे टेस्ट मैच में जब शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों मैदान से बाहर थे, तब फील्डिंग सेट करते हुए केएल राहुल को देखा गया था। यह साफ संकेत था कि टीम मैनेजमेंट उन्हें उपकप्तान के अगले विकल्प के रूप में देख रहा है।
Also Read : लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं ये दो बल्लेबाज, फिर भी संन्यास लेने को नहीं हैं तैयार
वहीं राहुल इससे पहले भी इंटरनेशनल स्तर पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। दरअसल, 2021 में जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी और रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हुए, तब केएल राहुल को साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि भारत वो सीरीज़ हार गया था, लेकिन उस दौरे ने केएल राहुल को एक परिपक्व लीडर बना दिया। बाद में 2023 में उन्होंने फिर से साउथ अफ्रीका में कप्तानी करते हुए 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई और इंडिया को पहली बार अफ्रीकी सरज़मीं पर ODI सीरीज़ जिताई।
IPL में भी दिखा है लीडरशिप क्लास
साथ ही बता दे केएल राहुल की कप्तानी का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में भी देखने को मिला है। उन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने सबसे ज़्यादा 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप हासिल की। फिर इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 17 करोड़ में खरीदा और बतौर कप्तान टीम को अपनी पहली ही सीज़न में प्लेऑफ तक पहुंचाया। साथ ही उन्होंने 2022 में उन्होंने 616 रन बनाए और दो शानदार शतक जड़े।
हालांकि 2023 में वह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, लेकिन उनके शांत स्वभाव, तकनीकी समझ और रणनीतिक सोच ने टीम को मज़बूत बनाए रखा था । आईपीएल 2024 में उन्होंने 520 रन बनाए लेकिन टीम प्लेऑफ नहीं पहुंच पाई। इसके बाद LSG ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा।
गंभीर की कोचिंग और गिल की कप्तानी
वहीं गौतम गंभीर, जिन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाया और हाल ही में LSG के साथ मेंटर की भूमिका निभाई, अब इंडियन टीम के मुख्य कोच बन चुके हैं। अपने आक्रामक सोच और मैच विजेता मानसिकता के लिए पहचाने जाने वाले गंभीर की कोचिंग भारतीय टीम के लिए एक नई दिशा तय कर सकती है। साथ ही शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने का फैसला भी भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए लिया गया है। बता दे गिल ने इस सीरीज में अब तक 722 रन बनाए हैं, जिनमें चार शतक शामिल हैं। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 269 और 161 रनों की पारियां खेलकर यह जता दिया कि वह न सिर्फ बल्लेबाज़ी में, बल्कि नेतृत्व में भी आगे बढ़ने को तैयार हैं।
भारत की संभावित टीम इंडिया स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रिसिध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)
नोट: BCCI ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
Also Read : ओवल टेस्ट के लिए भारत के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, रोहित-द्रविड़ के फेवरेट को सौंप रहे जिम्मेदारी