आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के रूप में दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 188 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) मुकाबले में जब राजस्थान की टीम फील्डिंग कर रही थी तो टीम के कोच राहुल द्रविड़ को अंपायर्स के साथ बातचीत करते हुए देखा गया और सभी समर्थकों को लगा कि, द्रविड़ बहसबाजी कर रहे हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।
DC vs RR मुकाबले में द्रविड़ ने की अंपायर्स से बातचीत

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) मुकाबले में जब राजस्थान की टीम फील्डिंग कर रही थी तो एक ऐसा घटनाक्रम घटित हुआ जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। कुछ लोगों को यह लग रहा था कि, राहुल द्रविड़ अंपायर्स के साथ बहस कर रहे थे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल बात यह है कि, राहुल द्रविड़ अंपायर्स से स्लो ओवर के बारे में जानने को लेकर बातचीत कर रहे थे और इनकी बातचीत का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजस्थान की टीम मैच में समय से पीछे चल रही थी तो इसी पर कमेंट्री में अजय जडेजा ने बोला कि द्रविड़ अंपायर से यही बोल रहे होंगे की प्लीज मुझे 2 मिनट पहले बता देना pic.twitter.com/e9b3YDewaC
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 16, 2025
यह है वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) मुकाबले में जब राजस्थान की टीम फील्डिंग कर रही थी तो राहुल द्रविड़ ने अंपायर्स के साथ बातचीत की. दरअसल बात यह है कि, राहुल द्रविड़ यह जानना चाह रहे थे कि, आखिरकार उनकी टीम गेंदबाजी करते हुए कितने ओवर पीछे चल रही है। अगर टीम निर्धारित समय से पीछे चल रही है तो उन्हें बता दीजिए ताकि वो समय रहते उसकी भरपाई कर सकें।
कप्तान के उपर लग जाता है बैन!
अगर किसी भी टीम के उपर स्लो ओवर रेट लग जाता है तो अंतिम ओवर में उस टीम को 30 यार्ड सर्किल के बाहर सिर्फ 4 खिलाड़ी को बाहर करने की इजाजत होती है। इसके साथ ही अगर किसी खिलाड़ी की कप्तानी में एक सीजन में टीम के उपर 3 बार से अधिक स्लो ओवर रेट लगता है तो फिर कप्तान के उपर एक मैच का बैन लगाया जाता है। साल 2024 के आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी में ऐसा हुआ था और बैन की वजह से ये पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: ‘प्लीज मुझे बता देना..’, कितने ‘DOWN TO EARTH’ हैं Rahul Dravid, इस छोटी सी बात के लिए अंपायर से की ‘REQUEST’