Posted inक्रिकेट न्यूज़

जानिए कौन हैं 23 वर्षीय अश्विनी कुमार, जिन्होंने 4 विकेट हॉल लेकर KKR के साथ सुहाना-अनन्या तक को रुलाया

Know who is 23-year-old Ashwani Kumar, who made even Suhana and Ananya cry with KKR by taking a 4-wicket haul

Ashwani Kumar: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में केकेआर की टीम सिर्फ 116 रनों पर ढेर हो गई है। इस टीम के 116 रनों पर ढेर होने का सारा श्रेय 23 साल के एक युवा तेज गेंदबाज को जाता है, जिनका नाम अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) है। तो आइए अश्विनी कुमार के बारे में कुछ बातें जान लेते हैं, जिन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही साथ सुहाना खान और अनन्या पांडे को भी रुला दिया है।

Ashwani Kumar ने चटकाए चार विकेट

Ashwani Kumar

बता दें कि एमआई और केकेआर के बीच खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ। चूंकि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 16.2 ओवर्स में 116 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।

इस दौरान 23 साल के लेफ्ट आर्म पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने 24 रन देखकर चार विकेट लिए उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाजी में 8 की इकोनॉमी से रन खर्चे। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे जैसे खतरनाक बल्लेबाजों का विकेट चटकाया।

पहला ही मैच खेल रहे हैं अश्विनी

उनके इस गेंदबाजी की खास बात यह रही कि यह उनका पहला आईपीएल मैच है। उन्होंने आज ही केकेआर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया है। अब तक अपने क्रिकेट करियर में भी कुल मिलाकर उन्होंने 10 से 11 मैच खेले हैं। मालूम हो कि अश्विनी कुमार का जन्म 29 अगस्त 2001 में झंजेरी, मोहाली में हुआ था और वह पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने साल 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू, 2021 में लिस्ट ए डेब्यू और 2022 में टी20 डेब्यू किया था।

कुछ ऐसा है अश्विनी कुमार का करियर

23 साल के लेफ्ट आर्म पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने काफी कम मुकाबले खेले हैं। अश्विनी ने दो फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट ए और चार टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान दो फर्स्ट क्लास मैचों की चार पारियों में उन्होंने तीन विकेट, चार लिस्ट ए मैचों की चार पारियों में 3 विकेट और 4 टी20 मैचों की 4 पारियों में दो विकेट लिया है। बता दें कि इसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच का स्टेट नहीं जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: 5 ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा की नहीं रही मुंबई इंडियंस में इज्ज़त, कोच जयवर्धने जमकर बरसे, बहसबाजी का वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!