mitchell hay : क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. बड़े ICC के मुकाबलों को छोड़ दीजिए, टीम यहां सीरीज भी नहीं जीत पा रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने फिर एक मुकाबला गवा दिया. टीम पहले ही टी20 सीरीज हार चुकी है अब वनडे में भी पाकिस्तान की टीम को हार मिली है. दो जीतों के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है.
इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ने खूब नाम बनाया. इस खिलाड़ी ने 99 रनों की पारी खेली लेकिन नाबाद होकर ही पवेलियन लौट गया. आइए जानते हैं कि आखिर मिचेल हे हैं कौन?
99 पे आउट हुए हे
पाकिस्तान के खिलाफ 99 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले मिचेल हे के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है. लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये खिलाड़ी है कौन. बता दें 24 साल के इस खिलाड़ी का जन्म 20 अगस्त को क्राइस्टचर्च में हुआ. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी की औसत भी काफी शानदार है.
कैसे हैं आंकड़े
मिचेल हे ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 6 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. इस 6 मुकाबलों में उन्होंने 52.67 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए हैं. ये खिलाड़ी आज महज़ एक रनों से अपने पहले अंतरास्ट्रीय शतक से चुक गया. हे का स्ट्राइक रेट 104.64 का है.
कैसा रहा मैच का हाल
अगर मैच की बात करे तो दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम फिर एक बार पाकिस्तान पर भारी पर गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गवा कर 292 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम महज़ 208 रनों पर ही सिमट गई थी. पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेल भी नहीं पाई थी. अंत में न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 84 रनों से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही तीन मैचों के इस सीरीज पर न्यूजीलैंड की टीम ने कब्जा कर लिया. और पाकिस्तान के खाते में एक और हार आई.
ये भी पढ़ें : बस्ती में रहने वाले इस शख्स ने Dream 11 पर जीते 2 करोड़ रुपये, सिर्फ 1 रात में तय किया मजदूरी से करोड़पति बनने का सफर