जय शाह (Jay Shah): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया बॉस यानी चेयरमैन चुन लिया गया है. जय शाह अब ICC के नए हेड बन चुके हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.
जय शाह ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी और अब वे ICC तक पहुँच गए हैं. हालाँकि, उनकी ICC तक पहुंचने की जर्नी की तरह ही लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है और उनकी पत्नी भी सुंदरता के मामले में अनुष्का शर्मा को भी फेल करती हैं.
जाने कौन हैं Jay Shah की पत्नी ऋषिता पटेल
बता दें कि जय शाह (Jay Shah) की पत्नी ऋषिता पटेल (Rishita Patel) गुजरात के ही बिजनेसमैन गुणवंतभाई पटेल की बेटी हैं और बाद में उन्होंने इस देश के गृह के बेटे से शादी कर ली. दरअसल, दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है क्योंकि ये दोनों कॉलेज टाइम से ही दोस्त हुआ करते थे.
शाह ने अपनी पढ़ाई अहमदाबाद में की थी और फिर उन्होंने निरमा यूनिवर्सिटी से B.Tech की पढ़ाई पूरी की और यहीं पर ऋषिता के साथ उनसे मुलाकात हुई थी. यही नहीं शाह को क्रिकेट खेलने का भी शौक था और उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी ली थी.
2015 में हुई थी दोनों की शादी
दरअसल, जय (Jay Shah) और ऋषिता दोनों ही कॉलेज टाइम से ही दोस्त हुआ करते थे और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद साल 2015 इन दोनों कपल ने शादी कर ली और अब उनकी दो बेटियाँ भी हैं.
जय और ऋषिता की शादी 10 फ़रवरी 2015 में हुई थी और उनकी पत्नी किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. वो सुंदरता के मामले में किसी अप्सरा से कम नहीं हैं और अब उनके पति ICC के नए बॉस बन चुके हैं.
Jay Shah बने ICC के नए चेयरमैन
BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) अब ICC के अध्यक्ष बन चुके हैं और वे अपना कार्यभार 1 दिसंबर से संभालेंगे. हालाँकि, वो पहले ऐसे भारतीय नहीं हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने हैं और उनसे पहले भी 4 भारतीय इस पद को संभाल चुके हैं.
शाह का कार्यकल तीन सालों तक होगा यानी वो 2027 के अंत तक ICC के चेयरमैन बने रहेंगे. इससे पहले वे 2019 से 2024 तक BCCI के सचिव बने रहे थे और अगर वे ICC के चेयरमैन के तौर पर तीन सालों तक अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं, तो वे BCCI के अध्यक्ष बनने के योग्य हो जायेंगे.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय C टीम इंडिया! संजू नए कप्तान, तो रिंकू-चहल-पराग का डेब्यू