Team India Squad for South Africa ODI Series: हिटमैन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली।
लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज से इन दोनों को ड्रॉप किया जा सकता है और इन दोनों की जगह ईशान किशन व ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। तो आइए एक बार साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
30 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
मालूम हो कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 30 नवंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मैच 30 तारीख को रांची, दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई वैसे तो आधिकारिक तौर पर टीम (Team India) का ऐलान अगले महीने ही करेगी। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित और विराट इस सीरीज में दिखाई नहीं दे सकेंगे।
रोहित-विराट को नहीं मिल पाएगा मौका

जानकारी के मुताबिक 2027 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई नई टीम (Team India) तैयार करना चाह रही है, जिसमें युवा खिलाड़ियों की भरमार हो। इस वजह से यह इन दोनों को नहीं चुनेगी और ईशान किशन व ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने केवल एक लास्ट वनडे सीरीज इन दोनों को फेयरवेल के तौर पर खिला दी है और अब आगे यह नहीं दिखाई देंगे। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि बीसीसीआई कभी भी कुछ भी फैसला ले लेती है।
यह भी पढ़ें: इधर शुभमन गिल की कप्तानी में मिली टीम इंडिया को हार, उधर रातोंरात बोर्ड ने चुना नया ODI कप्तान
ये सभी खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जायसवाल को खेलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
ऐसे में देखना होगा कि इंडिया अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रख सकेगी या नहीं। ज्ञात हो कि दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2023 में हुई थी। इस दौरान इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जायसवाल।
नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच: 30 नवंबर
जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची - दूसरा वनडे मैच: 3 दिसंबर
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर - तीसरा वनडे मैच: 6 दिसंबर
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम