Ranji Trophy: क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है। क्रिकेट न केवल मनोरंजन करता है बल्कि यह देशो को जोड़ने का भी काम करता है। क्रिकेट केवल एक ही भाषा समझता है वह है बल्ले की। क्रिकेट के मैदान पर या तो बल्लेबाज की चलती है या तो गेंदबाज की।
ऐसे ही एक बार कोहली के बल्ले ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खूब धमाल मचाया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले का जोर दिखाते हुए छक्के चौके की लड़िया लगा दी थी। इस दौरान उन्होंने तिहरा शतक तक जड़ डाला। तो आईए जानते हैं कोहली की इस पारी के बारे मे-
कोहली ने Ranji Trophy में जड़ा तिहरा शतक
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) भारत के सबसे महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट से एक है। इसमें प्रदर्शन कर खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करते हैं। रणजी ट्रॉफी में कई ऐसे सूरमा मिल जाएंगे जोकि इसमें धमाल मचाते हैं। ऐसे ही एक बार साल 2013 में एक बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में तूफानी पारी खेली थी। वह कोई नहीं बल्कि तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) हैं। तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से खूब शोर मचाया था। उन्होंने साल 2013 में झारखंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था।
तरुवर की इस पारी के बाद सभी ओर उनके नाम की चर्चा शुरु हो गई थी। इस पारी में तरुवर ने 34 चौके और 2 छक्के जड़े थे। हालांकि इस धांसू प्रदर्शन के बाद भी तरुवर कोहली के लिए टीम इंडिया के दरवाजे नहीं खुले।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
साल 2013 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का पहला क्वाटरफाइनल खेला जा रहा था। यह मैच पंजाब और झारखंड के बीच खेला जा रहा था। झारखंड ने टॉस जीतकर पंजाब को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी झारखंड टीम पहली पारी में 149 ओवर में 401 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी पंजाब ने शानदार बल्लेबाजी। उन्होंने महज 3 विकेट के नुकसान पर 699 रन बना डाले। दूसरी पारी में झारखंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो लेकिन 33 रन बनाकर ही यह ड्रॉ घोषित कर दिया गया। हालांकि मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
अगर भारतीय बल्लेबाज तरुवर कोहली के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौक नहीं मिला है। उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैच की 97 पारियों में 53.80 की औसत से 4573 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में तरुवर में 14 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में कुल 72 मैच खेले हैं जिनकी 60 पारियों में उन्होंने 39.85 की औसत से 1913 रन बनाए। वहीं तरुवर ने टी20 में 57 मैच खेले हैं जिनकी 54 पारियों में उन्होंने 24.58 की औसत से 1057 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में ओमान-पाकिस्तान से भी बुरी होगी टीम इंडिया की हालत, सुपर-4 में पहुंचने से पहले ही हो जाएगी बाहर