6,6,6,4,4,4,4.... कोहली ने रणजी में 609 गेंद खेलकर रचा इतिहास, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए बनाए इतने ज्यादा रन 1

कोहली: भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी से कई खिलाड़ी निकलर भारतीय टीम के लिए खेले हैं और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस कड़ी में वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं.

मौजूदा समय में कई युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में देखा जा सकता है लेकिन उस समय आईपीएल नहीं था और सभी प्लेयर्स का चयन रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता था. अब इसी कड़ी में कोहली ने 609 गेंदों का सामना करते हुए गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी.

Advertisment
Advertisment

कोहली ने लगाया था तिहरा शतक

6,6,6,4,4,4,4.... कोहली ने रणजी में 609 गेंद खेलकर रचा इतिहास, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए बनाए इतने ज्यादा रन 2

बता दें कि हम यहाँ पर जिस कोहली की बात कर रहे हैं वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि तरुवर कोहली हैं. तरुवर ने एक मैच के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाई थी और उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया था.

इस खिलाड़ी ने साल 2013 में पंजाब के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान 609 गेंदों पर नाबाद 300 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 2 छक्के निकले थे. इसी के साथ वे उन प्लेयर्स की सूची में शामिल हो गए थे जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है.

ड्रॉ हो गया था दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला

दरअसल, ये मुकाबला साल 2013 में रणजी ट्रॉफी में झारखंड और पंजाब की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बना लिए थे. उनके लिए रमीज नेमत और इशांक जग्गी ने शतकीय पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद पंजाब ने भी उनका करारा जवाब दिया था और 3 विकेट के नुकसान 699 रन बना लिए थे. पंजाब के लिए कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह ने भी 131 रन बनाए थे, जबकि उदय कौल ने भी 113 रनों की पारी खेली थी. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ रहा था और इसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया था.

तरुवर कोहली का क्रिकेट करियर

अगर तरुवर कोहली की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.

उन्होंने अपने करियर के दौरान अब तक कुल 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें कोहली ने 53.80 की औसत के साथ 4573 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा 72 लिस्ट ए मैच खेलते हुए 1913 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. कीरोन पोलार्ड ने CPL में रचा इतिहास, एक साथ लगा डाले 7 छक्के