रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) भारतीय घरेलू क्रिकेट की एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जहां हर साल देश के बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाएं अपना कमाल दिखाती हैं। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपना बेस्ट देनी की कोशिश करते हैं ताकि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सके। ऐसा ही कुछ कोहली (Kohli)ने भी रणजी(Ranji Trophy) में कर दिखाया था। अब आपके मन में विराट कोहली का नाम आ रहा होगा, लेकिन यहां हम जिस कोहली (Kohli) की बात कर रहे हैं वो कोई और है।
Kohli ने रणजी ट्रॉफी में ठोके नाबाद 307 रन
हम यहां जिस कोहली (Kohli) की बात कर रहे हैं उसका नाम तरुवर कोहली हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से रणजी(Ranji Trophy) में कमाल कर दिखाया। बात साल 2019 की जब तरुवर कोहली (Kohli) ने अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया था। उन्होंने 2019-20 सीज़न में मिज़ोरम के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 307 रन बनाए थे।
उन्होंने अपनी इस पारी में 26 चौके लगाए थे। यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था। इसके अलावा, उनके प्रथम श्रेणी करियर में एक और तिहरा शतक शामिल है, जो उन्होंने 2012-13 सीज़न में पंजाब के लिए खेलते हुए झारखंड के खिलाफ नाबाद 300 रनों की पारी में बनाया था।
ये भी पढ़ें: रोहित के संन्यास के बाद बोर्ड का बड़ा ऐलान, इंग्लैंड दौरे के लिए 31 वर्षीय दिग्गज को मिली टीम की कमान
408 गेंदों का सामना कर रचा इतिहास
तरुवर कोहली (Kohli) तीसरे नंबर पर उतरे और 408 गेंदों का सामना करते हुए 408 रनों की स्क्रिप्ट लिखी। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके देखने को मिले। उनकी बदौलत मिजोरम ने 620 रन बनाए। हालांकि, मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। क्योंकि मिजोरम के गेंदबाज दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश के 10 विकेट नहीं ले पाए। लेकिन इस मैच में तरुवर ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
तरुवर कोहली का क्रिकेट करियर
तरुवर कोहली 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 3 अर्धशतकों सहित 218 रन बनाए थे और वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।उन्हें 2008 में राजस्थान रॉयल्स और 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिला। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और मिजोरम का प्रतिनिधित्व किया है। कोहली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 53.80 की औसत से रन बनाए। उन्होंने 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
ये भी पढ़ें: 50 की औसत से करता बल्लेबाजी, हर मैच निकाल देता 2 विकेट, वर्ल्ड क्रिकेट को मिला स्टोक्स-हार्दिक से खतरनाक ऑलराउंडर