RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे लोकप्रिय टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भले ही अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन हर सीजन आरसीबी बेहद ही शानदार प्रदर्शन करती है। लेकिन इसके बाद भी टीम पिछले 17 सीजन से ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
आरसीबी आईपीएल 2024 में एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारी थी। जिसके बाद टीम का सफर समाप्त हो गया था। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लेकिन अब आरसीबी टीम मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। जो की टीम को पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीता सकता है।
RCB इस खिलाड़ी पर लगा सकती है दांव!
बता दें कि, घरेलु क्रिकेट में अभी दलीप ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। जिसमें इंडिया बी टीम में युवा खिलाड़ी मुशीर खान खेल रहें हैं। मुशीर खान ने पहले मुकाबले की पहली ही पारी में शानदार शतक ठोका है। जिसके चलते अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है। मुशीर खान ने एम चिन्नास्वामी के मैदान पर यह शतकीय पारी खेली है।
जिसके चलते अब आरसीबी टीम और विराट कोहली इस युवा खिलाड़ी को आरसीबी टीम में शामिल करना चाहेंगे। मुशीर खान आरसीबी (RCB) टीम को मिडिल आर्डर में मजबूती प्रदान कर सकते हैं। जिसके चलते आरसीबी मेगा ऑक्शन में मुशीर खान के ऊपर दांव खेल सकती है।
ऑलराउंड प्रदर्शन करते हैं मुशीर खान
आपको बता दें कि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने छोटे भाई मुशीर खान को अभी तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन घरेलु क्रिकेट में मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल में खेलने के लिए दावेदारी ठोक दी है।
मुशीर खान अबतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 10 पारियों में 58 की औसत से 529 रन बनाए हैं। मुशीर खान अबतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 शतक भी ठोक चुकें हैं। वहीं, इसके अलावा उनके नाम अबतक कुल 7 विकेट भी है। बता दें कि, मुशीर खान लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते हैं।
इंडिया ए के खिलाफ लगाया शानदार शतक
बता दें कि, दलीप ट्रॉफी 2024 में टीम ए और टीम बी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुशीर खान ने टीम बी की तरफ से खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। एक मुश्किल पिच पर जहां सभी बल्लेबाज दिक्कत महसूस कर रहे थे।
उस पिच पर मुशीर खान ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 181 रन बनाए। मुशीर खान ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि, मुशीर खान अपने दोहरे शतक से चुक गए।