कोहली (Kohli): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट फॉर्मेट में पिछले 9 महीने से नहीं खेलें हैं। जिसके चलते कोहली अभी टेस्ट रैंकिंग में 7वें स्थान पर चल रहें हैं। लेकिन अब विराट कोहली की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जिसके चलते अब कोहली (Kohli) दोबारा से टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच सकते हैं।
बता दें कि, टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कोहली को जगह मिली है और वह खेलते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते कोहली के पास नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज जो रुट को पीछे छोड़ने का मौका है।
Kohli अभी चल रहें हैं 7वें स्थान पर
भारतीय टीम के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार टेस्ट मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2024 में खेले थे। उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।
लेकिन इसके बाद भी कोहली (Kohli) टेस्ट रैंकिंग में 7वें स्थान पर बने हुए हैं। आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है। जिसके चलते अब वह 8वें स्थान से 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली के पास अभी 737 रेटिंग हैं।
रुट को छोड़ सकते हैं पीछे
अभी पुरुषों की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट पहले स्थान चल रहें हैं। रुट ने पिछले कुछ सालों से टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते अभी उनके पास 899 रेटिंग है।
लेकिन इसके बाद भी कोहली के पास अब रुट से आगे निकलने का सुनहरा मौका है। क्योंकि, टीम इंडिया को अभी 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर इन सभी मैचों में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहता है तो किंग कोहली दोबारा से टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं। रुट से कोहली अभी 162 रेटिंग पीछे हैं।
रोहित शर्मा और जायसवाल के पास है मौका
ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टॉप 10 में बने हुए हैं। रोहित शर्मा अभी 751 रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर है। रोहित शर्मा भी अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह भी पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं। जबकि इसके अलावा यशस्वी जायसवाल अभी टेस्ट रैंकिंग में 740 रेटिंग के साथ 6वें स्थान पर हैं।