Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोहली ने खुद खोजा RCB को पहली ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, ऑक्शन में इसके लिए 40 करोड़ तक हंसकर लुटाने को तैयार

Kohli himself found the player who will win the first trophy for RCB, ready to spend Rs 40 crore for it in the auction

आरसीबी (RCB): विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही आईसीसी की लगभग सभी ट्रॉफी जीत चुके हो लेकिन आईपीएल में विराट कोहली का ट्रॉफी का सूखा आज भी चला आ रहा है. जिसकी टीस उन्हें भी होती है जिसकी वजह से अब वो अपनी आईपीएल टीम आरसीबी (RCB) में एक ऐसा खिलाडी शामिल करने जा रहे है जो उनकी टीम का ट्रॉफी का सूखा ख़त्म करा सकता है. इसके लिए विराट कोहली ऑक्शन में उस खिलाडी के लिए 40 करोड़ रुपए तक देने को तैयार हो सकते है.

केएल राहुल RCB टीम कर सकती है अपने खेमे में शामिल 

कोहली ने खुद खोजा RCB को पहली ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, ऑक्शन में इसके लिए 40 करोड़ तक हंसकर लुटाने को तैयार 1

आपको बता दें, कि इस आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े भारतीय खिलाडी नजर आएंगे. जिनमे से एक खिलाडी का नाम केएल राहुल (KL Rahul) है. राहुल इसके पहले तक लखनऊ की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्होंने लखनऊ की तरफ से खेलने से मना कर दिया और अपना नाम ऑक्शन में डाला है.

राहुल कर सकते हैं RCB में वापसी

ख़बरों की मानें, तो बैंगलोर की टीम राहुल को इस ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल कर सकती है. इसके लिए वो कोई भी कीमत देने को तैयार हो सकती है. आपको बता दें, कि इसके पहले भी राहुल बैंगलोर की तरफ से खेल चुके है और एक बार फिर से वो बैंगलोर की टीम में जा सकते है. राहुल 2016 में बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे.

उस बार बैंगलोर की टीम फाइनल तक गयी थी लेकिन सन राइजर्स हैदराबाद के हाथों अपने होम ग्राउंड में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार अगर राहुल की आरसीबी में वापसी होती है तो वो इस बार अपनी टीम को ख़िताब जिताना चाहेंगे.

अच्छा रहा है राहुल का RCB में प्रदर्शन

राहुल ने आरसीबी के लिए 14 मैच खेले थे जिनकी 12 परियों में 44.11 की औसत और 146.49 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाये थे. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 68 रन था.

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम घोषित! 8 तगड़े ऑलराउंडर को एक साथ मौका, हार्दिक-दुबे की भी वापसी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!