IPL 2025 Orange Cap: आईपीएल 2025 में इस समय ऑरेंज कैप को लेकर खिलाड़ियों के बीच काफी तगड़ी भिड़ंत हुई पड़ी है। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज बिल्कुल एक-दूसरे के पीछे हैं। इस समय ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बिल्कुल कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
हालांकि नंबर वन बनने के लिए अभी भी इनको काफी रनों की जरूरत है। तो आइए जानते हैं कि दोनों को नंबर वन बनने के लिए कितने रन चाहिए और अब तक इन्होंने कितने रन बनाए हैं। साथ-साथ टॉप फाइव में कौन-कौन खिलाड़ी मौजूद हैं उनपर भी एक नजर डाल लेते हैं।
कोहली और अय्यर में हो रही है तगड़ी भिड़ंत
बता दें कि आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange Cap) की रेस में इस समय श्रेयस अय्यर और विराट कोहली काफी आगे चल रहे हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस इस आईपीएल सीजन अब तक 257 रन बना चुके हैं और वह पांचवें स्थान पर है। वहीं विराट कोहली 249 रनों के साथ छठे स्थान पर हैं।
दोनों के बीच केवल आठ रनों का अंतर है। हालांकि नंबर वन पर पहुंचने के लिए अय्यर को अभी भी 100 रनों की जरूरत है, क्योंकि पहले नंबर के खिलाड़ी ने 357 रन बना रखे हैं।
357 रन बना चुका है ये खिलाड़ी
ज्ञात हो कि आईपीएल 2025 का ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange Cap) इस समय लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन के सर पर सजा हुआ है। निकोलस पूरन 7 मैचों में 357 रन बनाकर पहले नंबर पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। उनके अलावा टॉप फाइव में साईं सुदर्शन, मिशेल मार्श और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं।
IPL 2025 Orange Cap List के टॉप 5 खिलाड़ी
बता दें कि आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL 2025 Orange Cap List) में इस समय निकोलस पूरन के बाद साईं सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं मिचेल मार्श 295 रन बनाकर तीसरे स्थान पर। जबकि सूर्यकुमार यादव 265 रणो के साथ चौथे स्थान पर कब्जा किए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 POINTS TABLE में पंजाब की लंबी छलांग, टॉप 2 में बनाई जगह, तो प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर RCB