टीम इंडिया (Team India): भारत अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपना डेब्यू कर सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के प्लेयर्स को श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद एक लंबा आराम मिला है.
ऐसे में अब टीम इंडिया सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस श्रृंखला में तीन खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकते हैं और विराट कोहली
(Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) को 16 सदस्यीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल हो सकते हैं बाहर
दरअसल, टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से विराट कोहली बाहर हो सकते हैं. बता दें कि विराट इस वक़्त लंदन में मौजूद हैं, जहाँ पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद वे वहीं पर पहुँच गए हैं.
ऐसे में कोहली को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी बाहर किया जा सकता है क्योंकि वे इस फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में कुछ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
अगर केएल राहुल की बात करें तो वे टेस्ट फॉर्मेट में 35 की औसत से रन बनाते हैं और ऐसे में उन्हें भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.
संजू सैमसन सहित ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं अपना डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है और वे इस फॉर्मेट में भारत (Team India) के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. संजू पिछले काफी समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
संजू के अलावा स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया जा सकता है. चहल भारत के सबसे सफल स्पिनर में से एक हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वे टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. तो वहीं क्रुणाल पांड्या को भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव.
VIDEO: England के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय Team India का ऐलान! CSK-RCB-MI-KKR से 4-4 खलाड़ी को मौका