Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ICC रैंकिंग में कोहली ने लगाई लंबी छ्लांग, रोहित शर्मा नंबर-1 तो विराट बने नंबर-2

ICC रैंकिंग में कोहली ने लगाई लंबी छ्लांग, रोहित शर्मा नंबर-1 तो विराट बने नंबर-2

ICC ODI Rankings: आईसीसी रैंकिंग पर वैसे तो हर सप्ताह फैंस की नजर होती है लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय दर्शकों की रूचि इसमें ज्यादा देखने को मिली है। इसकी बड़ी वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। जहां रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाकर पहली बार वनडे में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की थी।

वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला, जिसके कारण उन्हें वनडे में बल्लेबाजों की ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

रोहित शर्मा का ICC वनडे रैंकिंग में जलवा बरकरार

ICC रैंकिंग में कोहली ने लगाई लंबी छ्लांग, रोहित शर्मा नंबर-1 तो विराट बने नंबर-2

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के खत्म होने पर ICC वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पोजीशन हासिल करने वाले रोहित शर्मा की बादशाहत कुछ समय में ही समाप्त हो गई थी, क्योंकि न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। हालांकि, मिचेल इंजरी का शिकार हो गए और वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे नहीं खेल पाए।

इसी वजह से रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले आए ICC रैंकिंग अपडेट में दोबारा से पहला स्थान हासिल हो गया था और उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद भी इसे बरकरार रखा है। आखिरी दो वनडे में 89 रन बनाने वाले रोहित को पिछले अपडेट की तुलना में 2 रेटिंग का नुकसान जरूर हुआ है लेकिन वह अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। अब उनकी रेटिंग 781 है।

विराट कोहली की ICC रैंकिंग में बड़ी छलांग

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाया था लेकिन दक्षिणा अफ्रीका के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान ने रनों की बारिश कर दी। कोहली ने सीरीज की शुरुआत 135 रनों की पारी के साथ की थी। इसके बाद, रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में दूसरा शतक जड़ा और 102 रनों की पारी खेली। फिर आखिरी मैच में भी उनका जलवा देखने को मिला और उन्होंने नाबाद रहते हुए 65 रन बनाए।

इस दमदार प्रदर्शन के कारण विराट कोहली को ICC रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है और वो अब नंबर 2 बल्लेबाज बन गए हैं। विराट की रेटिंग 751 से 773 हो गई है। उनके और रोहित के बीच 8 रेटिंग का ही अंतर है।

ICC रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में 4 भारतीय

टीम इंडिया के बल्लेबाजों का ICC रैंकिंग में दबदबा देखने को मिल रहा है। जहां नंबर 1 और 2 पर क्रमशः रोहित और विराट मौजूद हैं। वहीं, नंबर 5 पर कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं। गिल की रेटिंग 723 है। इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से चूकने वाले श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है लेकिन वह अभी भी टॉप 10 में बने हुए हैं और 10वें स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 679 है।

अब जनवरी में टीम इंडिया के लिए एक्शन में दिखेंगे रोहित और विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे में ही खेलते हैं। इसी वजह से ये दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे और ना ही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। इन दोनों को टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए फैंस को अब एक महीने का इंतजार करना होगा, क्योंकि जनवरी 2026 में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे। हालांकि, उससे पहले ये दोनों हमें घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं।

FAQs

ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा की रेटिंग क्या है?
781
विराट को ICC वनडे रैंकिंग में कितने स्थान का फायदा हुआ है?
2

यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म में चल रहे इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी कर सकते हैं कोच गंभीर, अभी भी जगह पक्की नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!