Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोहली या सचिन? कौन हैं ऑल टाइम बेस्ट ODI बल्लेबाज, Virender Sehwag ने बताया नाम

Virender Sehwag

Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने ऑल टाइम बेस्ट वनडे बल्लेबाज के बारे में बताया है। सहवाग (Virender Sehwag) को इसमें 5 सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का चुनाव करना था जोकि उनके लिए चुनना आसान नहीं था लेकिन उसके बाद भी उन्होंने इसमें 5 खिलाड़ियों को जगह है। हालांकि इसमें 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के जंग है।

अंत में दी युनिवर्स बॉस को जगह

Virender Sehwag

दरअसल वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का वीडियो सामने आया है जिसमें उनसे ऑल टाइम बेस्ट 5 वनडे बल्लेबाज के बारे में पुछा गया था। सहवाग ने कहा कि यर मेरे मुश्किल था लेकिन अंत में उन्होंने चुनाव किया। इस सूची में उन्होंने पांचवे स्थान पर युनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम रखा है। उन्होंने एक सीरीज को याद करते हुए कहा कि साल 2002-03 में वेस्टइंडीज भारत आई थी। 6 मैचों की इस सीरीज में उन्होंने 3 शतक जड़े थे और हमारी खूब पीटाई की थी।

नंबर 4-3 पर इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह

वीरू ने आगे इस सूची में चौथे नंबर पर एबी डि विलियर्स और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के इजमाम उल हक का चुनाव किया है। वीरु को एबी डि विलियर्स का 360 खेलना बहुत पंसद कर था। सहवाग ने इजमाम को एशिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया है।

शीर्ष पर काबिज हैं कोहली या सचिन?

अब अंत में शीर्ष के 2 बल्लेबाज का चुनाव करना सहवाग के लिए आसान नहीं थी क्योंकि यहां पर उन्हें भारत के 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के बीच चुनाव करना था। उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को का चुनाव किया।

सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को नंबर 2 जगह दी और कहा कि सचिन में रोल मॉडल हैं। अगर मैं यहां बैठकर क्रिकेट के बारे में कुछ भी बोल पा रहा हूं तो वह उनकी वजह से ही है। अंत में सहवाग ने विराट कोहली को दुनिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘रुक जा, रुक जा..’, Ayush Mhatre के विकेट पर महफ़िल लूट गए Rohit Sharma, रिएक्शन देख आप होंगे लोट पोट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!