Kohli-Rahul out of Perth Test due to injury, now Rahane-Pujara will leave for Australia overnight

पर्थ टेस्ट (Perth Test): टीम इंडिया (Team India) का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होने में कुछ समय बचा है, लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया को झटके लग रहे हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम के दो मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. आपको बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जायेगा.

विराट और राहुल हो सकते हैं Perth Test से बाहर

कोहली-राहुल चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर, अब ये रहाणे-पुजारा होंगे रातोंरात ऑस्ट्रेलिया को रवाना 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच के दौरान विराट कोहली और राहुल को चोट लग गयी है. जिसके बाद दोनों खिलाडियों को स्कैन्स के लिए हॉस्पिटल भेजा गया था. हालाँकि अभी ये नहीं पता चला है की इन दोनों की चोट कितनी गंभीर है. इसका पता रिपोर्ट्स आने के बाद ही चल सकता है. हालाँकि इस प्रैक्टिस मैच में कोहली कुछ ख़ास नहीं कर सके थे और वो सस्ते में चलते बने थे.

Perth Test खेल सकते हैं पुजारा और रहाणे

कोहली और राहुल के चोटिल होने के बाद अब टीम मैनेजमेंट भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है. पुजारा और रहाणे का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है लेकिन बॉर्डर गावस्कर में इनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी थी लेकिन कोहली और राहुल की चोट ने इन दोनों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं और अब ये दोनों पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिख सकते है.

जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं Perth Test में कप्तानी

आपको बता दें, कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिख सकते है. वो पहला टेस्ट पारिवारिक कारणों की वजह से मिस कर सकते है. रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि रोहित की जगह ओपनिंग की जिम्मेमदारी अभिमन्यु ईश्वरन को दी जा सकती है. अभिमन्यु को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया था.

पर्थ टेस्ट में भारत की संभावित टीम

Advertisment
Advertisment

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जूरेल

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, नम आँखों से बोला ‘ये मेरी आखिरी सीरीज……..’