Rohit-Kohli-Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के बीच फरवरी में होने वाली इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स आ रही है कि 6 फरवरी शुरु होने वाले वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। आईए जानते हैं क्या हो सकती है इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम-
इंग्लैंड सीरीज में Rohit-Kohli-Bumrah को मिल सकता है आराम
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। इंग्लैंड के साथ इस सीरीज के लिए भारतीय खेमे से एक खबर सामने आ रही है जोकि भारतीय फैंस को हैरान कर देने वाली है।
बता दें कि इंग्लैंड सीरीज के लिए रिपोर्ट्स आ रही है कि वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, किंग विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। तीनों खिलाड़ी पिछले कुछ सीरीज से लगातार खेल रहे हैं जिस कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है। बता दें इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। भारत को इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
यशस्वी-मयंक को मिल सकता है डेब्यू का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और गेंदबाज मयंक यादव को उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें दोनों में से किसी भी खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कदम नहीं रख है।
जायसवाल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्कि कर चुके हैं और बहुत जल्द वह टी20 और वनडे फॉर्मेट में भी अपनी जगह पक्कि कर लेंगे।
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे की टीम में ना मिले इस खिलाड़ी को जगह, लेकिन टीम इंडिया बना बैठा हुआ हैं सबसे सीनियर खिलाड़ी