Rohit-Kohli: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है। यह सीरीज चैंपिंयस ट्रॉफी के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले 6 फरवरी से खेला जाना है।
इस सीरीज से पहले खबरों का बाजार गर्म हो रहा है। रिपोर्ट आ रही है कि इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को ड्रॉप किया जा सकता है।
इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो सकते है Rohit-Kohli
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। BGT में दोनों बल्लेबाज रन के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच दोनों खिलाड़ियों के लिए और बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल रिपोर्ट आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जनवरी में होने वाले टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है जोकि चौका देने वाला फैसला है। हालांकि यह सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं की है।
कितना सही होगा ये फैसला
खबर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों स्टार खिलाड़ी 19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में ही सीधा खेलते देखे जाएंगे। जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म पर असर पड़ेगा।
बता दें इससे पहले टीम ने अगस्त में श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेला था जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था और दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म मौजूदा सयम में कुछ खास नहीं है तो इस कारण अगर उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होता है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. सफ़ेद कपड़ों में ग्लेन मैक्सवेल की आंधी, गेंदबाजों को बनाया भर्ता, 278 रन की ऐतिहासिक पारी