IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन को शुरू होने में अभी समय है। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) की चर्चा काफी तेज हो गई है। जबकि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन भी दिसंबर में होना है। इस बार सभी टीमें अपने स्क्वाड से 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
लेकिन आईपीएल 2025 से पहले ही अभी तक आईपीएल में एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) टीम के एक स्टार खिलाड़ी को काफी चोट लग गई है। जिसके चलते आरसीबी और टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है।
IPL 2025 से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी
बता दें कि, आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन को 17 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। ग्रीन का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन मिला जुला रहा था। लेकिन अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कैमरुन ग्रीन बाहर हो सकते हैं।
क्योंकि, ग्रीन के कमर में गंभीर चोट लगी है। जिसके चलते अब ग्रीन आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं। कैमरुन ग्रीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। जबकि अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि, ग्रीन करीब 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
Cameron Green has been ruled out of the Australian summer due to a back injury. ❤️🩹
Tough luck, Cam. We know you’re a fighter and we hope come back stronger. 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/2kKxRdS4bI
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 14, 2024
कुछ ऐसा रहा था आईपीएल में प्रदर्शन
बता दें कि, आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम एलिमिनेटर तक सफर तय कर पाई थी। जबकि आईपीएल 2024 में ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन का प्रदर्शन मिला जुला रहा था। ग्रीन को 13 मैच खेलने का मौका मिला था।जिसमें उन्होंने 31 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं।
ग्रीन ने इस दौरान 22 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे।वहीं, ग्रीन ने गेंदबाजी भी थी और 8 की इकॉनमी रेट से गेंदबानी करते हुए 10 विकेट झटके थे। ग्रीन ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जो की आरसीबी को आईपीएल में अकेले दम पर ट्रॉफी जीता सकते हैं। हालांकि, अब आईपीएल 2025 में ग्रीन चोट के चलते नहीं खेल सकते हैं।