Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी फॉर्म खोज रहे हैं। वें पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म के बावजूद हर मैच में उनके बल्ले से कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड टूट जा रहा है।
भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली (Virat Kohli) के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड हैं। इनमें से एक बड़ा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का और दूसरा बड़ा रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन (Sir Don Bradman) का है।
147 साल में नहीं हुआ ऐसा काम, Virat Kohli कर सकते हैं इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरेंगे, तो उनके निशाने पर कई सारे रिकॉर्ड होंगे। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 26,965 रन बनाए हैं। ऐसे में 27000 रनों के आंकड़े तक पहुँचने के लिए उन्हें सिर्फ 35 रनों की जरुरत है। विराट कोहली ने वनडे, टेस्ट और टी20आई के रनों को मिलाकर इस मुकाम तक पहुंचेंगे। अगर कोहली यह मुकाम हासिल करते हैं, तो 147 सालों के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।
Sachin Tendulkar को पीछे छोड सकते हैं Virat Kohli
विराट कोहली अगर कानपुर टेस्ट में 27000 रन पूरे करते हैं, तो पिछले 147 वर्षों के क्रिकेट इतिहास में 600 से कम पारियों में 27,000 रन तक के आंकड़े को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शामिल सचिन तेंदुलकर ने 27000 रन तक पहुंचने के लिए 623 पारियां खेली थीं। इस दौरान उन्होंने 226 टेस्ट पारियां, 396 वनडे पारियां, 1 टी20 पारी) में 27000 रन पूरे किए थे।
Don Bradman का रिकॉर्ड में तोड़ सकते हैं Virat Kohli
विराट कोहली के नाम अब तक टेस्ट क्रिकेट में 29 शतकीय पारियां दर्ज हैं। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन के नाम भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 29 शतकीय पारियां दर्ज हैं। ऐसे में अगर कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ते हैं और वें डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और साथ ही अपनी फॉर्म भी वापस पा लेंगे, जो आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए काफी अहम है।
यह भी पढ़ें: कानपुर में अपना विदाई टेस्ट मैच खेलेगा टीम इंडिया का ये बुढ़ा खिलाड़ी, फिर करेगा अपने संन्यास का ऑफिशियल ऐलान