Virat Kohli

Virat Kohli: नागपुर में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लिश टीम को 4 विकेट से हराया है। सीरीज के मैच में टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) अनफिट होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

रोहित ने टॉस के समय बताया कि कोहली के अनफिट होने कारण वह पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कोहली की वापसी हो सकती है। अगर कोहली अगले वनडे में वापसी करते हैं तो टीम से शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Virat Kohli की हो सकती है दूसरे वनडे में वापसी

Virat Kohli

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दरअसल कोहली के घुटने में सूजन के कारण उन्होंने सीरीज का पहला मुकाबला मिस किया था। लेकिन अब 9 फरवरी को कटक में होने वाले इस मैच में कोहली की वापसी हो सकती है। अगर कोहली की टीम में वापसी होती है तो उनकी जगह कोई और नहीं बल्कि टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं।

Shreyas Iyer ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नागपुर वनडे के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद से अगले वनडे में उनका प्लेइंग में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। अय्यर ने बताया कि पहले वह नागपुर वनडे मैच में नहीं खेलने वाले थे लेकिन विराट कोहली के अनफिट होने के कारण उन्हें टीम में जगह दी गई थी।

अय्यर ने बताया कि वह रात में फिल्म देख रहे थे उस दौरान ही कप्तान रोहित शर्मा का फोन आया। उन्होंने कहा कि शायद तुम कल खेल सकते हो क्योंकि कोहली अनफिट है।

अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लंबे समय के बाद अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। अय्यर ने यह साबित कर दिया कि वह टीम के मैच विनर प्लेयर हैं। अय्यर ने इससे पहले भी भारत को कई बार मुसीबत से बाहर निकालते हुए विनिंग पारियां खेली हैं। पहले मैच में अय्यर हीरो रहे लेकिन अब सवाल है कि अगर कोहली वापसी करते हैं तो क्या कप्तान अय्यर को प्लेइंग 11 से बाहर कर देंगे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के साथ एक बार फिर होने वाले 5 टी20 के लिए टीम इंडिया फिक्स! सूर्या कप्तान, ईशान-जायसवाल की वापसी