रणजी ट्रॉफी (Ranji): रणजी ट्रॉफी (Ranji) में लम्बी पारी खेलने के लिए काफी धैर्य और फिटनेस की जरुरत होती है. रणजी ट्रॉफी में भी तिहरा शतक लगाना बहुत बड़ी बात होती है और बहुत कम बल्लेबाज ऐसे होते है जो कि इस उपलब्धि को हासिल करते है. ऐसे ही इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते कोहली ने गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ाते हुए तिहरा शतक लगा दिया था.
तरुवर कोहली ने Ranji में लगाया था तिहरा शतक
दरअसल कोहली नाम लगने से हर विराट कोहली नहीं हो जाता है. ये पंजाब की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज तरुवर कोहली है. तरुवर ने झारखण्ड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगा दिया था. तरुवर ने इस पारी में गेंदबाजों को भरपूर थकाया था.
उन्होंने इस पारी में 823 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 609 गेंदों का सामना करते हुए 34 चौके और 2 छक्कों की मदद से 300 रन बनाये थे. तरुवर कोहली ने अपनी इस पारी में मात्र 36 गेंदों में 148 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
जग्गी और रमीज़ के शतक की बदौलत झारखण्ड ने बनाये 401 रन
दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में झारखण्ड और पंजाब के बीच साल 2013 में हुआ था. जिसमें झारखण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर रमीज़ नेमत और इशांक जग्गी के शतकों की बदौलत पहली पारी में 401 रन बनाये थे. रमीज़ ने 100 तो वहीँ इशांक ने 132 रन बनाये थे. हालाँकि इस सपाट पिच पर कुछ और बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो उसे शतक में तब्दील नहीं कर सकें.
पंजाब की तरफ से कई बल्लेबाजों ने लगाए शतक
पंजाब की टीम ने भी इस सपाट पिच का भरपूर फायदा उठाया. पंजाब की तरफ से उनके ओपनिंग बल्लेबाज जीवनजोत सिंह और उदय कौल ने शतक जड़ दिया था. जीवनजोत सिंह ने 131 रन बनाये तो उदय कौल ने 113 रन बनाये. मनदीप सिंह भी शतक लगाने से 4 रनों से चूक गए. मनदीप ने 96 रन बनाये.
जिसकी बदौलत पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 699 रन बनाये. पंजाब ने पहली पारी के आधार पर 298 रनों की बढ़त बनाई थी. झारखण्ड ने दूसरी पारी में बिना विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाया था. जिसके बाद मैच ड्रा हो गया.
Also Read: पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा भारत, जडेजा-पंत की छुट्टी