Ranji Trophy

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) का एडिशन 11 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के इस एडिशन में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी अपनी- अपनी घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएंगे.

इसी बीच हम आपको कोहली के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें कोहली ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 307 रनों की पारी खेली.

तरुवर कोहली ने रणजी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेली 307 रनों की पारी

Ranji Trophy

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले तरुवर कोहली ने साल 2019-20 के रणजी सीजन में खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 307 रनों की नाबाद पारी खेली.

तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने इस पारी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 408 गेंदों का सामना करते हुए 307 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में तरुवर कोहली ने 26 चौके भी लगाए थे. तरुवर कोहली के द्वारा खेली गई 307 रनों की पारी की बदौलत मिजोरम की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 620 रन बनाए थे.

Ranji Trophy

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

पुडुचेरी के मैदान पर साल 2019 के रणजी सीजन (Ranji Trophy) में हुए अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 343 रन बनाए. जिसके जवाब में मिजोरम की टीम की तरफ से तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने 307 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी इस पारी की मदद से मिजोरम ने 9 विकेट के नुकसान पर 620 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में जब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो अरुणाचल प्रदेश की टीम ने भी राहुल दलाल के दोहरे शतक की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए लेकिन अंत में यह मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ.

फर्स्ट क्लास में शानदार है तरुवर कोहली के आंकड़े

तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत पंजाब से खेलते हुए की थी लेकिन कई साल घरेलू क्रिकेट में पंजाब से खेलने के बाद उन्होंने मिजोरम का दामन थामा. तरुवर कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 55 मुकाबले खेले है. इन 55 मुकाबले में तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने 53.80 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4573 रन बनाए है. तरुवर कोहली ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…. ईरानी कप में यशस्वी जायसवाल ने मचाया कोहराम, टी20 अंदाज में खेली 213 रन की ताबड़तोड़ पारी