Kohli: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरुआत से ही रोमांचक होता दिख रहा है। इसमें फैंस को काफी रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने लीग का आगाज अपने अर्धशतक और आरसीबी की जीत से किया। जिससे फैंस में काफी खुश हैं। लेकिन इसी बीच एक दुखद खबर आ रही है कि लाइव मैच के दौरान कोहली के दोस्त को सीने में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। अब अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
लाइव मैच के दौरान उठा सीने में दर्द
दरअसल बांग्लादेश पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) सोमवार को ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग देखने पहुंचे। जहां मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के लाइव मैच के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा। पहले तो उन्हें थोड़ा असहज महसूस हुआ जब स्थिती गंभीर होती दिखी तो उन्हें तुरंत ही आनन फानन में पास के फजिलातुन्नेसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक उनके स्वास्थ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। बता दें तमीम इकबाल और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच काफी अच्छी दोस्ती है।
इस साल लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
बता दें बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने इस साल के शुरु में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने साल के शुरुआत में ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। बता दें तमीम ने यह दूसरी बार संन्यास का ऐलान किया था। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में भी संन्यास का ऐलान किया था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था।
तमीम इकबाल का इंटरनेशनल करियर
अगर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डाले तो वह काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में 3 सौ से ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट के 70 मैच में 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 243 मैच में 36.65 की औसत से 8357 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 78 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1758 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: इन 2 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल बनेगा IPL 2025, फ्लॉप होकर हमेशा के लिए टीम इंडिया से होंगे बाहर