Virat Kohli Retirement News: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज़ों की सूचि में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल ये खबर विराट के संन्यास से जुड़ी हुई है. पिछले काफी समय से विराट के सन्यास को लेकर खबर चल रही है. ऐसा माना जा रहा है की एक शानदार करियर के बाद विराट कोहली अब टी20 की तरह सभी फॉर्मेट के क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
हालांकि अभी तक इसको लेकर विराट कोहली की और से कोई पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन एक खबर सामने आयी है जिसमें ये पता चल गया है की आखिर भारत के महान खिलाड़ी विराट कोहली कब शतक लेने वाले हैं. आइये आपको बताते हैं की आखिर कब विराट कोहली लेने जा रहे हैं एकदिवसीये क्रिकेट से सन्यास.
सिद्धू ने बताया Kohli कब लेंगे संन्यास
दरअसल मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स चल रही है की विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
दरअसल पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बात का खुलासा किया है की आखिर विराट कोहली कब शतक लेने जा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया की विराट कोहली अभी 2-3 साल और खेलेंगे और 10-15 शतक और लगाएंगे. उन्होंने विराट पर अपनी बात कहते हुए कहा कि “विराट कोहली आगे 2-3 साल खेलेंगे और 10-15 शतक और लगाएंगे”
Kohli के आंकड़ें हैं शानदार
बता दें विराट कोहली का आंकड़ा बेहद शानदार है. तीनो ही फॉर्मेट में वो अपना लोहा मनवा चुके हैं. अगर हम कोहली के एकदिवसीये आंकड़ें को देखें तो कोहली हाल ही में 14 हज़ार रन बनाने वाले सूचि में शामिल हो गए हैं. सचिन और संगकारा के बाद कोहली तीसरे ऐसे खिलाडी बने जिन्होंने ये कर दिखाया है.
कोहली ने 299 एकदिवसीये मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए 58.20 की एवरेज से 14085 रन बनाये हैं. कोहली के नाम 51 शतक तो वहीं 73 अर्धशतक शामिल है. कोहली ने इन मुक़ाबलों में 93.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की ही. एकदिवसीये क्रिकेट में विराट का सर्वाधिक स्कोर 183 है.
Also Read : कमबैक 3.0, बाबर आजम फिर बनेंगे पाकिस्तान के नए कप्तान, मोहम्मद रिजवान सौपेंगे इस्तीफा