Kohli's spirit suddenly came in Riyan Parag, captaincy innings with a strike rate of 161 led the team to victory

Riyan Parag : रियान पराग बीते कई महीनो से घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इस समय रियान पराग असम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है। रियान पराग ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपनी टीम के लिए एक ऐसी कप्तानी पारी खेली।

जिसके चलते उन्होंने मुकाबले में अपनी टीम को जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। रियान पराग के इसी प्रदर्शन को देखते हुए काफी भारतीय क्रिकेट समर्थक तो ऐसा भी कहते हुए नजर आ रहे है कि रियान पराग के अंदर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की आत्मा घुस गई है। जिसकी जगह से रियान अपने बल्ले से ऐसे शानदार प्रदर्शन कर पाने में सक्षम हो रहे है।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टीम के लिए खेली कप्तानी पारी

कल (31 अक्टूबर) को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में टीमों के बीच में क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जा रहे है। कल दिन के दूसरे सेमीफाइनल में असम और बंगाल की टीम के एक-दूसरे के आमने सामने थीं। कल मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जब असम की टीम 139 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी तो असम के एक समय 9 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 57 पर 2 था।

जिसके बाद रियान पराग ने 31 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम असम को बंगाल द्वारा सेट किए गए 139 रन के टारगेट को 17.5 ओवर में अपने नाम करने में मदद की। रियान पराग ने 50 रन की इस पारी को खेलने के दौरान 4 छक्के और 2 चौके भी जड़े। अपनी इस कप्तानी पारी के चलते रियान पराग ने अपनी टीम को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी को सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई करवा दिया।

Riyan Parag

वर्ल्ड कप के बाद मिल सकती है टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह

रियान पराग आईपीएल 2023 के बाद से होने वाले सभी घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे है। ऐसे में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर वर्ल्ड कप 2023 के बाद होने वाले ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में रियान पराग को टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुन सकते है। रियान पराग को अगर टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना जाता है तो यह पहला मौका जब रियान पराग को टीम इंडिया की तरफ से कॉल अप आएगा।

2018 के अंडर 19 इंडिया टीम का हिस्सा रह चूके है रियान पराग

असम के कप्तान और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग ने टीम इंडिया के लिए साल 2018 का अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला हुआ है। रियान पराग के साथ उस टीम में पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें – मोहम्मद शमी के प्यार में दीवानी हुई ये खूबसूरत हसीना, सरेआम जाहिर की मन की बात, हसीन जहां को हुई जलन