VIRAT: भारतीय टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहा है। जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भले ही भारत में शुरुआत धीमी रही लेकिन बाद में भारत ने अपनी गेंदबाजी के दम से मैच को अपने पक्ष में कर लिया।
इसी बीच आज हम विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के भाई कहे जाने वाले खिलाड़ी की एक ऐसी पारी के बारे में बात करेंगे जिसमें उन्होंने 307 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
VIRAT के छोटे भाई ने रणजी में मचाया कोहराम
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी ही तरह उनके भाई कहे जाने वाले खिलाड़ी तरुवर कोहली ने साल 2019 में रणजी ट्रॉफी में 307 रनों धमाकेदार पारी खेली थी। सोशल मीडिया पर तरुवर कोहली को विराट कोहली का छोटा भाई भी कहा जाता है। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने अंडर-19 वर्ल्ड कप साथ में खेला था। तरुवर ने मिजोरम के लिए खेलते हुए 26 चौको में तिहरा शतक जड़ा।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
बता दें साल 2019 में मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया था जिसमें अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश ने 343 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में उतरी मिजोरम की टीम ने 2 शतक और तरुवर के तिहरे शतक की बदौलत 620 रनों की पहाड़ जैसी पारी खेली। इसका पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 417 रनों की पारी खेली, हालांकि मैच ड्रॉ हो गया था।
ऐसा रहा तरुवर कोहली का करियर
भारतीय अंडर-19 में विराट कोहली के साथ खेलने वाले खिलाड़ तरुवर कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 55 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 53.80 की औसत से 4573 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में इन्होंने 39.85 की औसत से 1913 रन बनाए हैं।