Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की यह काफी शर्मनाक हार रही।
15 सालों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीका टीम ने भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया और इस हार की वजह से अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तीन खिलाड़ियों को गुवाहाटी टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी।
22 नवंबर को होगा दूसरा टेस्ट मैच

मालूम हो कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। मौजूदा प्लेइंग 11 के तीन खिलाड़ी हमें दूसरे मैच में शायद खेलते नजर नहीं आएंगे।
इन 3 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल
दूसरे टेस्ट मैच (Ind vs Sa 2nd Test) में जो दो खिलाड़ी हमें खेलते नजर नहीं आएंगे वो कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर हैं। यह तीनों खिलाड़ी प्रदर्शन और कांबिनेशन की वजह से शायद हमें खेलते नजर नहीं आएं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
दूसरे टेस्ट मैच में हमें नंबर तीन पर वाशिंगटन सुंदर की जगह एक बार फिर साईं सुदर्शन खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं ध्रुव जुरेल की जगह मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पडीक्कल के खेलने की काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं। बात करें कुलदीप यादव की तो उन्हें भी आराम दिया जा सकता है और उनके जगह पर हमें आकाशदीप सिंह दिखाई दे सकते हैं, जो कि अच्छी गेंदबाजी करने के अलावा बल्लेबाजी से भी इंडिया (Team India) को सपोर्ट कर सकते हैं।
इन तीनों के अलावा हमें 11 में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का इलाज नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
मैदान पर नजर आ सकते हैं शुभमन गिल
ज्ञात हो कि पहले टेस्ट मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हो गए थे। लेकिन अब वह अस्पताल से बाहर आ गए हैं और दूसरा टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते हैं। गिल को नेक स्पाज्म हुआ था, जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी नहीं कर सके थे।
🚨 GOOD NEWS FOR INDIA 🚨
Captain Shubman Gill has been discharged from the Hospital. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/EuS3S2fqp6
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2025
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, देवदत्त पडीक्कल, अक्षर पटेल, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब होगा?
यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों के रिलीज होने की नहीं कर रहा था कोई उम्मीद, लेकिन टीम मालिकों ने पीठ पीछे भोंक दिया खंजर