भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक की खबरें काफी समय से सुर्खियों में थी। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) 20 फरवरी को ऑफिशियली एक दूसरे से अलग हो चुके हैं।
दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। तलाक के बाद दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के पोस्ट और मीम्स वायरल हो रहे हैं। इस बीच अब KRK ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक की असल वजह बताई है।
KRK ने बताई तलाक की असल वजह
दरअसल KRK ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और उसमें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की असल वजह बताई है। उन्होंने वीडियो में कहा कि जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की शादी हुई थी तभी उन्होंने चहल से कहा था कि आपका तलाक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि चहल (Yuzvendra Chahal) देखने में पतले दुबले अजीब से लगते हैं और धनश्री खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस हैं। ऐसे में वो चहल के साथ क्यों ही रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धनश्री का हाल की में एक सॉन्ग आया है जिसमें वो गिप्पी ग्रेवाल के साथ नज़र आ रही हैं। KRK ने आगे कहा कि जब धनश्री को अच्छे ऑफर मिल रहे हैं और वो देखने में भी इतनी खूबसूरत हैं तो चहल जैसे व्यक्ति के साथ क्यों ही रहेंगी।
VIDEO:-
कब हुई थी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। क्रिकेटर ने धनश्री की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए कॉन्टेक्ट किया था। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का क्यों हुआ तलाक?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी है। जब उनसे अलग होने के कारण के बारे में पूछा गया, तो चहल और धनश्री ने कोर्ट में प्राथमिक कारण के रूप में “आपसी तालमेल की कमी” का हवाला दिया। दोनों ने कोर्ट में यह भी बताया गया कि दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। उन्होंने बताया कि शादी के शुरुआती सालों में दोनों के बीच सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं। बात-बात पर बहस होने लगी और फिर उन्होंने महसूस किया कि उनके बीच आपसी तालमेल नहीं है।