Pandya
Pandya

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के द्वारा भी भारतीय टीम को मैच जिता रहे हैं और भारतीय टीम के ये सबसे प्रमुख हथियार हैं।

लेकिन अब पंड्या के बारे में एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंड्या और टीम के ऊपर पिच टेंपरिंग के आरोप लगे हैं और अब इनके ऊपर बोर्ड के द्वारा कड़े फैसले किए जा सकते हैं।

पंड्या के ऊपर लगे हैं पिच टेंपरिंग के आरोप

Krunal Pandya
Krunal Pandya

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार, टीम इंडिया के खिलाड़ी पंड्या और उनकी टीम के ऊपर पिच टेंपरिंग के आरोप लगे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में इनके ऊपर पिच टेंपरिंग के आरोप लगे हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। हालांकि इसकी सच्चाई क्या है अभी तक कुछ ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

रणजी मैच में लगे पिच टेंपरिंग के आरोप

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का हालिया मुकाबला बड़ोदा और जम्मू कश्मीर के दरमियान खेला जा रहा है और इस मुकाबले में जम्मू की टीम के द्वारा बड़ौदा की मैनेजमेंट के ऊपर बड़े संगीन आरोप लगाए गए हैं। दरअसल बात यह है कि, जम्मू की टीम की मैनेजमेंट के यह आरोप लगाया गया है कि, बड़ौदा की मैनेजमेंट के द्वारा रणजी ट्रॉफी मैच की पिच के साथ छेड़खानी की गई है।

यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम आगामी राउंड के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक है कि, अब बीसीसीआई इस मामले के ऊपर क्या फैसला करेगी?

इसे भी पढ़ें – मुंबई टी20 से पहले इस खिलाड़ी ने फैंस को रुलाया, 18 साल के करियर पर लगाया विराम, किया संन्यास का ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...