Krunal-Prithvi-Chahal returned, Ishan Kishan became the captain, Team India announced for 3-ODI-3 T20 against Sri Lanka in December!

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) को अनुशासनहीनता की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट के बुचि बाबू टूर्नामेंट और दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया सी की ओर से खेलते हुए दोनों टूर्नामेंट्स में शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद भी उन्हें भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के टी20 सीरीज में नहीं चुना गया।

Ishan Kishan की भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में हो सकती है वापसी

Ishan Kishan

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम श्रीलंका के बीच साल 2026 में तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20आई सीरीज में टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी हो सकती है। इस सीरीज में ईशान किशन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान की जिम्मेदारी ईशान को मिल सकती है। क्योंकि रोहित शर्मा इस सीरीज से पहले आराम ले सकते हैं और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस सीरीज में ईशान किशन को कप्तानी सौंप सकते हैं।

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में  Prthivi Shaw और Yuzvendra Chahal की हो सकती है वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच दिसंबर 2026 में होने वाली 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में पृथ्वी शॉ और युजवेंद्र चहल की वापसी हो सकती है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शॉ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जबकि चहल अपनी स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को मुश्किल में डाल सकते हैं। इस सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी, खासकर आगामी बड़े टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए। टीम मैनेजमेंट इन अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताकर श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपना सकता है। इस सीरीज में क्रुणाल पांड्या को भी मौका मिल सकता है।

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

वनडे टीम: केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, क्रुणाल पांड्या ,युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दीपक चाहर, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (कप्तान)।

टी20 टीम: ईशान किशन (कप्तान), क्रुणाल पांड्या ,युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दीपक चाहर, पृथ्वी शॉ, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अभिषेक शर्मा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अब तो IND vs BAN टी20 सीरीज में दे चौके-दे छक्के, सुनील नरेन जैसी लगी इस खिलाड़ी की लॉटरी, नंबर 5 से उठाकर गंभीर ने बनाया ओपनर