Team India: भारतीय टीम के लिए साल 2023-24 के दौरान कई मुकाबले खेलने वाले केएस भरत (Srikar Bharat) ने इंटरनेशनल मैचों में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. जिस कारण से केएस भरत (KS Bharat) को लंबे समय से अब टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन इस बीच डोमेस्टिक क्रिकेट में जारी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में केएस भरत के कमाल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में 42 चौके और 11 छक्के की मदद से 335 रन बनाए है.
केएस भरत ने विजय हजारे में दिखाया अपने बल्ले का कमाल
आंध्र के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले केएस भरत (Srikar Bharat) ने 7 मैचों में 67.00 की औसत और109.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 335 रन बनाए है. केएस भरत की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए कप्तानी करते हुए कई मैच विनिंग पारी खेली लेकिन उसके बावजूद उनकी टीम विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
केएस भरत का इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन रहा है फ्लॉप
केएस भरत (Srikar Bharat) ने इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम के लिए 7 मैच खेले है. इन 7 मैचों में केएस भरत ने 20.09 की मामूली औसत से बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए है. केएस भरत (Srikar Bharat) की बात करें तो उन्हें अब तक इंटरनेशनल लेवल पर एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है.
आईपीएल में भी अनसोल्ड रहे केएस भरत
केएस भरत (Srikar Bharat) की बात करें तो आईपीएल क्रिकेट में उन्होंने कई फ्रेंचाइजी के कुछ मुकाबले खेले है. आईपीएल क्रिकेट में खेले 10 मैचों में उन्होंने 28.42 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए है. आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL 2025 Auction) की बात करें तो उन्हें इस सीजन में भी कोई खरीददार नहीं मिला है. जिस कारण से केएस भरत इस बार आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फैंस को सदमा दे गए ये 5 खिलाड़ी, किया संन्यास का ऐलान, 3 भारतीय भी शामिल