Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कुलदीप या चक्रवर्ती: कौन है भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिनर, ये आंकड़े सबकुछ कर रहे बयां

कुलदीप या चक्रवर्ती: कौन है India का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिनर, ये आंकड़े सबकुछ कर रहे बयां

India’s Best T20I Spinner: भारत के पास हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं रही है। टीम इंडिया में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। हर एक फॉर्मेट में भारतीय टीम के पास एक से बढ़कर एक स्पिनर हुए। मौजूदा समय में भी भारत के पास स्पिन विकल्पों की कमी नहीं है और अगर बात की जाए टी20 की तो इसमें स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती मौजूद हैं।

हालांकि, पिछले कुछ समय से भारत (India) इनको साथ में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बना पा रहा है। अब तो वरुण ही मुख्य स्पिनर के रूप में खेलते हैं। वहीं, कुलदीप को बेंच पर रहना पड़ता है। हालांकि, फैंस दोनों को ही बेस्ट बताते हैं। ऐसे में हम आपको के आधार पर इसका चयन करेंगे।

कुलदीप यादव के टी20 में India के लिए गेंदबाजी आंकड़े

कुलदीप या चक्रवर्ती: कौन है India का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिनर, ये आंकड़े सबकुछ कर रहे बयां

टीम इंडिया (Team India)के लिए कुलदीप यादव ने साल 2017 में टी20 में डेब्यू किया था। एक समय उनकी और युजवेंद्र चहल की जोड़ी काफी सफल हुई थी। हालांकि, फिर चहल ड्रॉप हो गए लेकिन कुलदीप अभी तक जमे हुए हैं और अपना जलवा दिखा रहे हैं। कुलदीप के तरकश में कई तीर हैं और उनसे बच पाना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होता है। कुलदीप किसी भी चरण में गेंदबाजी से नहीं घबराते हैं और कई बार तो जानबूझकर बल्लेबाज को बड़ा शॉट खेलने के लिए उकसाते हैं और फिर विकेट निकाल लेते हैं।

कुलदीप ने 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत (India) के लिए गेंदबाजी करते हुए 47 पारियों में कुल 1031 गेंदें फेंकी हैं और 1174 रन दिए हैं। इस दौरान उन्होंने शानदार 88 विकेट झटके, जो उन्हें आधुनिक टी20 क्रिकेट के सबसे प्रभावी स्पिनरों में से एक बनाता है। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/17 है, जिसे उन्होंने दो बार दोहराया है। कुलदीप का गेंदबाज़ी औसत 13.34, इकॉनमी रेट 6.83 और स्ट्राइक रेट मात्र 11.7 का है—जो टी20 फॉर्मेट में किसी भी स्पिनर के लिए बेहद कमाल का माना जाता है। उन्होंने 3 बार चार विकेट और 2 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

वरुण चक्रवर्ती के टी20 में भारत के लिए गेंदबाजी आंकड़े

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का तो मानो इंटरनेशनल लेवल पर दोबारा करियर शुरू हुआ है। उन्हें पहली बार 2021 में भारतीय टीम (Indian Team)में मौका मिला था लेकिन फिर ड्रॉप हो गए। ऐसा लगा कि शायद अब उनके करियर पर विराम लग जाएगा लेकिन आईपीएल 2024 में उनके अच्छे प्रदर्शन से उन्हें वापसी का मौका दिया और फिर हेड कोच गौतम गंभीर का भी उन्हें साथ मिला। वरुण अब भारत के टी20 में मुख्य स्पिनर बन चुके हैं और उनके सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज मात खा जाते हैं।

वरुण ने भारत (India) के लिए अब तक 30 टी20 खेले हैं, जिनमें उन्होंने 28 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए कुल 633 गेंदें फेंकी हैं और 725 रन दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 47 विकेट हासिल किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/17 है। उनका गेंदबाजी औसत 15.42, इकॉनमी रेट 6.87 और स्ट्राइक रेट 13.4 है। वरुण ने दो बार पांच विकेट की उपलब्धि हासिल करके उन्होंने दिखाया है कि वे बड़े मैचों में कमाल कर सकते हैं।

कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के भारत (India) के लिए टी20 में गेंदबाजी प्रदर्शन की तुलना

आँकड़ा कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती
पारियां 47 28
दिए गए रन 1174 725
विकेट 88 47
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी  5/17 5/17
गेंदबाज़ी औसत 13.34 15.42
इकॉनमी रेट 6.83 6.87
स्ट्राइक रेट 11.70 13.40
4 विकेट हॉल 3 0
5 विकेट हॉल 2 2
10 विकेट हॉल 0 0

कुलदीप और वरुण में बेहतर कौन?

कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों ही भारत (India) के लिए टी20 फॉर्मेट में अहम स्पिनर रहे हैं, लेकिन आँकड़ों के आधार पर कुलदीप यादव थोड़ा आगे दिखाई देते हैं। कुलदीप का औसत 13.34, स्ट्राइक रेट 11.7 और तीन बार चार विकेट तथा दो बार पाँच विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हें अधिक प्रभावी बनाता है। उनकी विकेट लेने की क्षमता लगातार मैच का रुख बदलती है। वहीं वरुण चक्रवर्ती भी बेहद किफायती और उपयोगी मिस्ट्री स्पिनर हैं, लेकिन उनका औसत और स्ट्राइक रेट कुलदीप से थोड़ा पीछे रहता है। समग्र रूप से टी20आई में कुलदीप यादव बेहतर प्रदर्शन देने वाले गेंदबाज़ साबित होते हैं।

FAQs

कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में भारत का नंबर 1 टी20 गेंदबाज कौन है?
कुलदीप यादव
कुलदीप ने वरुण की तुलना में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कितने अधिक विकेट लिए हैं?
41

यह भी पढ़ें: RCB के साथ अब इस टीम के भी मेंटर बन रहे दिनेश कार्तिक, अब एक नहीं निभाएंगे 2 जिम्मेदारियां

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!