Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कुलदीप-शमी-गिल फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर! ये 3 खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री

Kuldeep-Shami-Gill out of the playing eleven of the final match! These 3 players will enter the playing eleven

Team India Playing 11 for Champions Trophy 2025 Final: रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम ने बिना कोई मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया की टक्कर 9 मार्च को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम से होने वाली है।

भारत और न्यूज़ीलैंड का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसमें टीम इंडिया एक अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 से कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल ड्राप हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर फाइनल मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।

प्लेइंग 11 से ड्राप हो सकते हैं कुलदीप-शमी-गिल

बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने जा रहा यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। चूंकि दोनों ही टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके लिए यह शायद उनका आखिरी टूर्नामेंट हो। ऐसे में वह जीत की पूरी कोशिश करेंगे और इसी वजह से टीम इंडिया अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। भारतीय टीम फाइनल मैच से खराब प्रदर्शन के चलते कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल को ड्राप कर सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा

Team India Playing 11 for Champions Trophy 2025 Final

शुभमन गिल ने लास्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाए थे और अब तक हर महत्वपूर्ण मैच में वह फ्लॉप रहे हैं, जिस वजह से ऋषभ पंत को ओपन करने का मौका मिल सकता है। वहीं कुलदीप यादव ने अपने लास्ट दो मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। कुलदीप भी हर बड़े मैच में फ्लॉप रहते हैं, जिस वजह से उन्हें भी ड्राप किया जा सकता है और वाशिंगटन सुन्दर को मौका मिल सकता है।

इसके अलावा मोहम्मद शमी भी उस लय में दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिस वजह से उनकी जगह युवा हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन जानकारी के अनुसार टीम इंडिया अलग प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें:भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगर फाइनल मुकाबले में हुई झमाझम बारिश, नहीं फेंकी गई एक भी गेंद, तो इस टीम को दे दी जाएगी ट्रॉफी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!