चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर चला आ रहा बवाल अब ख़त्म हो गया है. जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ही चैंपियंस ट्रॉफी को कराने को लेकर हलचल तेज हो गई थी और अब उसका निर्णय भी ले लिया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम भी आईसीसी की तरफ से जारी कर दिया गया है. इंडिया को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के साथ एक ग्रुप में रखा गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है. जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते है.
शमी हो सकते हैं Champions Trophy से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से चोटिल हो गए है. बीसीसीआई ने जारी अपने बयान में बताया कि मोहम्मद शमी के पैर में सूजन है और उसको पूरी तरह से सही होने में समय लग सकता है जिसकी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना संदिग्ध लग रहा है.
आपको बता दें कि, शमी को वर्ल्ड कप के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी और उसके बाद से वो लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे और उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी की थी और वहां पर उनका प्रदर्शन भी अच्छा था लेकिन वहां पर ही ज्यादा गेंदबाजी करने के कारण उनके पैर में सूजन आ गयी थी इसलिए वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते है.
नितीश को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजी आलराउंडर नितीश रेड्डी को भी वनडे डेब्यू करने का मौका किया जा सकता है. रेड्डी ने टी20 क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से अब उन्हें वनडे में भी डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. रेड्डी ने अब तक 3 मैचों की 5 पारियों में 44 की औसत से 179 रन बनाये है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
डिस्क्लेमर– चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.