गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं और उनके आने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के खेलने के तरीके में बड़ा बदलाव हुआ है। गौतम गंभीर के आते ही भारतीय क्रिकेट टीम अटैकिंग क्रिकेट खेलना शुरू कर चुकी है और ऐसे में अब सभी टीम में भारतीय टीम को संजीदगी से ले रही है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आने के बाद से अब भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जो गौतम गंभीर के चहिते हैं ऐसे में कई लोगों का मानना है कि, इन्होंने जानबूझकर दो खिलाड़ियों का करियर समाप्त कर दिया है।
Gautam Gambhir ने जानबूझकर नहीं दिया इन खिलाड़ियों को मौका
हाल ही में बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया और इस टीम से दो दिग्गज खिलाड़ियों का नाम गायब था। बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया में लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव और राइट आर्म लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल नहीं किया गया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से लोगों का मानना है कि, चयनकर्ताओं को इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। लेकिन गौताम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अब इन दोनों खिलाड़ियों का T20 करियर लगभग समाप्त कर दिया है।
ये हैं गंभीर के चहिते खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति में जिस टीम का ऐलान किया है उसे टीम में बतौर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की आईपीएल टीमों के साथ बतौर मेंटर काम कर चुके हैं और इसी वजह से यह इन दोनों खिलाड़ियों को लगातार मौके दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अब आगामी आईसीसी इवेंट तक यही दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
3 साल के बाद वरुण चक्रवर्ती ने की टीम में वापसी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है और पहले ही मुकाबले में इन्होंने 3 विकेट लेकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। वरुण चक्रवर्ती ने करीब 3 सालों के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। अब कहा जा रहा है कि, ये हमेशा के लिए भारतीय गेंदबाजी क्रम के साथ जुड़ गए हैं।
इसे भी पढ़ें – बोर्ड प्रेसिडेंट ने किया कंफर्म, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इन 15 खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया