Kuldeep Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को होने जा रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की टक्कर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम से होने जा रही है। इस मैच को लेकर सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
लेकिन इस मैच से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ड्राप कर सकती है और उनकी जगह हेड कोच गौतम गंभीर का खास चेला खेलता दिखाई दे सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रिप्लेस कर सकता है।
फाइनल मैच से ड्राप हो सकते हैं Kuldeep Yadav
बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक मैच में 3 और दूसरे में 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा बाकि के दो मैचों में उन्होंने एक भी सफलता हासिल नहीं की है। सेमीफाइनल मुकाबले में वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
हालांकि सिर्फ इसी सेमीफाइनल में नहीं बल्कि किसी भी नॉक आउट मैच में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिस वजह से उन्हें ड्राप किया जा सकता है।
वाशिंगटन सुन्दर को मिल सकता है मौका
मालूम हो कि टीम इंडिया लास्ट दो मैचों से 4 स्पिनर्स के साथ खेल रही है, जिस वजह से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के जगह वाशिंगटन सुन्दर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। वैसे भी किवी टीम में कई लेफ्टी मौजूद हैं और सुन्दर एक दाहिने हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज हैं, जिस वजह से वह काफी कारगार साबित हो सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसा है वाशिंगटन सुन्दर का वनडे रिकॉर्ड
25 वर्षीय वाशिंगटन सुन्दर ने अब तक भारत के लिए कुल 23 वनडे मैच खेले हैं और इन 23 मैचों की 20 पारियों में उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 30 रन देकर 3 विकेट रहा है। उन्होंने इस बीच महज 4.84 की इकोनॉमी से रन दिया है।