Kuldeep Yadav

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की टीम ने अब तक अपने दोनों मुक़ाबले जीते हैं. साथ ही टीम इंडिया के सेमीफइनल के लिए भी क्वालीफाई कर गयी है. टीम को अपना आखिरी मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मुक़ाबले से ज़्यादा कुछ फर्क पड़ेगा नहीं. लेकिन ये मुक़ाबला नंबर वन की पोजीशन के लिए होगा.

वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया कुछ बड़ा बदलाव कर सकती है. इस मुक़ाबले में एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. वहीं इस मुक़ाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम बैठा सकती है. आइये जानते हैं की टीम इंडिया किस खिलाड़ी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मौका दे सकती है.

कुलदीप की जगह वरुण को मिलेगा मौका

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया एक बड़ा खेल खेलने जा रही है. दरअसल टीम इंडिया इस मुक़ाबले में स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को बैठा सकती है. क्योकि ये कोई नॉकआउट मुक़ाबला नहीं है. टीम इंडिया पहले ही आराम से सेमीफइनल में है तो ऐसे में टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुक़ाबले में कुलदीप यादव को आराम दे सकती है.

टीम में कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को ट्राई किया जा सकता है. दरअसल वरुण ने अभी तक एक भी मुक़ाबला नहीं खेला है. ऐसे में इस मुक़ाबले में खेला कर टीम उन्हें आने वाले मुक़ाबले के लिए ट्राई कर सकती है. हलाकि इसकी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

बता दें वरुण कोच गौतम गंभीर के काफी चहिते माने जाते हैं. वरुण ने हाल ही में हुए इंग्लैंड के साथ सीरीज में डेब्यू किया था. कुट्टक में खेले गए इस मुक़ाबले में वरुण ने 10 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 5.40 की इकॉनमी से 1 विकेट चटकाए थे. हलाकि अभी तक उन्होंने ज़्यादा मुक़ाबला टीम के लिए नहीं खेला है. ऐसे में कोच उन्हें इस मुक़ाबले में मौका देकर देखना चाहती है. और टीम बड़े मुक़ाबले से पहले स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप को आराम देना चाहती है.

संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

ये भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, मोहम्मद रिजवान की जगह ये खिलाड़ी बनेगा नया कैप्टन