Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी. साल 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने से लेकर अब तक कुलदीप यादव का इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा है.

जिस कारण से इस समय कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस स्पिनर है लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट को एक ऐसा स्पिनर मिला है जिन्होंने एक ही मैच में 9 विकेट झटकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जल्द ही इस युवा स्पिनर को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खेलने का मौका दे सकते है.

मोहम्मद एनान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया तहलका

Kuldeep Yadav

भारतीय युवा स्पिनर मोहम्मद एनान (Mohamed Enaan) इस समय ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच खेल रहे है. मेहम्मद एनान ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ हुए डे मुकाबले में 9 विकेट झटके. पहली पारी में मोहम्मद एनान ने 3 और दूसरी पारी में मेहम्मद एनान ने 6 विकेट झटके थे. इस कारण से अब भारतीय क्रिकेट में मोहम्मद एनान (Mohamed Enaan) के द्वारा हालिया में किए गए प्रदर्शन की काफी सराहना हो रही है.

मोहम्मद एनान के प्रदर्शन के कारण 2 विकेट से टीम को मिली जीत

अगर मोहम्मद एनान (Mohamed Enaan) उस मुकाबले की दूसरी पारी में इस तरह की गेंदबाजी का मुजायरा नहीं करते तो टीम इंडिया को मुकाबले में हार का भी सामना करना पड़ सकता था. मोहम्मद एनान (Mohamed Enaan) ने मुकाबले में 9 विकेट झटकर मुकाबले में टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई और इसी के साथ टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से जीत अर्जित कर ली.

कुलदीप यादव का रिप्लेसमेंट बन सकते है मोहम्मद एनान

मोहम्मद एनान (Mohamed Enaan) अगर अंडर 19 लेवल के बाद फर्स्ट क्लास और उसके बाद आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर भी इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखते है तो सेलेक्शन कमेटी मोहम्मद एनान को टीम इंडिया (Team India) के लिए वाइट बॉल के साथ- साथ रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे सकती है वहीं आगे चलकर यह भी हो सकता है टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव की जगह मोहम्मद एनान ही खेलते हुए नजर आए.

यह भी पढ़े: W,W,W,W,W…,’ ईरानी कप में बुमराह के रिप्लेसमेंट ने मचाया तहलका, 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जगह की पक्की