सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy): पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है। इस समय भारतीय सरजमीं पर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में भी कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट के इस सत्र में एक लेग स्पिनर तेजी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और अब इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का भविष्य मान जा रहा है।
कहा जा रहा है कि, आगामी समय में यह खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। इस समय यह खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है।
Syed Mushtaq Ali Trophy में शानदार खेल दिखा रहा है ये खिलाड़ी
सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2024) के जिस स्टार गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विकेट टेकर गेंदबाज कुमार कार्तिकेय हैं। कुमार कार्तिकेय को भारतीय टीम में भले ही ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं लेकिन यह अपने प्रदर्शन से किसी को निराश नहीं कर रहे हैं। इस सत्र में भी इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2024) के सत्र में खेलते हुए कुमार कार्तिकेय ने 9 मातु की 9 पारियों में 15.68 की औसत और 7.38 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट से 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे कार्तिकेय
डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ-साथ कुमार कार्तिकेय फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी बढ़ चलकर हिस्सा लेते हैं। इन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी और इस टीम के साथ यह 2 सालों तक जुड़े थे। लेकिन 2025 की नीलामी में इन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। राजस्थान की टीम में अब युजवेंद्र चहल नहीं है ऐसे में कुमार कार्तिकेय को हर एक मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है।
कुछ इस प्रकार का है प्रदर्शन
अगर बात करें मध्य प्रदेश की स्टार लेग स्पिनर कुमार कार्तिकेय के T20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 40 मैचों की 40 पारियों में 20.58 की औसत और 7.10 की इकोनॉमी रेट से 48 विकेट अपने नाम किए हैं।