ब्रेकिंग: कुमार संगकारा ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, अब इस देश के बन गए नए हेड कोच 1

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara): श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने आईपीएल 2025 से पहले ही राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है और अब वे दूसरे देश के हेड कोच बनने जा रहे हैं. बता दें कि अगले सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान के लिए ये बड़ा झटका है.

दरअसल, आईपीएल में संगकारा राजस्थान के क्रिकेट निदेशक हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है लेकिन अब वे इस टीम का साथ छोड़ने के लिए तैयार हैं और दूसरे देश के मुख्य कोच की भूमिका निभाने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

Kumar Sangakkara इंग्लैंड के बन सकते हैं हेड कोच

ब्रेकिंग: कुमार संगकारा ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, अब इस देश के बन गए नए हेड कोच 2

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगकारा (Kumar Sangakkara) राजस्थान का साथ छोड़कर इंग्लैंड के सीमित ओवर फॉर्मेट के मुख्य कोच बन सकते हैं. दरअसल, इंग्लैंड में वाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच हैं. फिलहाल टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम हैं और उनके नेतृत्तव में टीम अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है.

हालाँकि, सफेद रंग वाली गेंद की क्रिकेट में टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट हैं और टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. इंग्लिश टीम पहले भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 7वें स्थान पर रही और उसके बाद वे टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफइनल में हार गए. ऐसे में अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नए मुख्य कोच की तलाश में है और संगकारा का नाम इसमें सबसे आगे आ रहा है.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी रेस में हैं शामिल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी इंग्लिश टीम के हेड कोच बनने की रेस में बने हुए हैं. सबसे पहले इस पद के लिए उनका ही नाम सामने आया था और ऐसा माना जा रहा था कि वे अगले मुख्य कोच हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

अब संगकारा (Kumar Sangakkara) के आने से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान इस रेस में आगे निकल गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो संगकारा के साथ इंग्लैंड लगातार बना हुआ है और उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंप सकता है.

राजस्थान के साथ पिछले 4 सालों से जुड़े हुए हैं Kumar Sangakkara

बता दें कि संगकारा (Kumar Sangakkara) पिछले 4 सालों से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें साल 2021 में टीम का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्होंने टीम के साथ अच्छा काम किया और राजस्थान ने साल 2022 में फाइनल भी खेला था लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी थी.

इसके अलावा 2024 आरआर ने सेमीफइनल तक सफर तय किया और अब वे इस टीम का साथ छोड़ सकते हैं. हालाँकि, मीडिया में ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स अपना नया मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित कप्तान, तो रिंकू-संजू का डेब्यू