James Anderson: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से मजबूरन रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन उनके अंदर अभी भी खेलने की भूख है। एंडरसन लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चार दिवसीय और टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। इस बीच एंडरसन को एक बड़ी खुशखबरी मिली है और उन्हें एक टीम ने अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है।
जी हां, आगामी जुलाई में 44 साल के होने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लंकाशायर ने अपना कप्तान बनाया है। एंडरसन काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की कमान संभालेंगे।
लंकाशायर ने James Anderson को बनाया अपना कप्तान

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने लंकाशायर की साल 2025 में कुछ मौकों कार्यवाहक कप्तान के तौर पर कमान संभाली थी लेकिन अब वो पूर्णकालिक कप्तान बना दिए गए हैं। एंडरसन को चार दिवसीय मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है। लंकाशायर के कप्तान के तौर पर एंडरसन अब कीटन जेनिंग्स की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल मई में कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। एंडरसन अपना करियर जारी रखना चाहते थे लेकिन टीम मैनेजमेंट के दबाव के कारण उन्हें संन्यास लेना पड़ा। हालांकि, जहां बहुत से एक्टिव क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट खेलने से बचते हैं, वहीं एंडरसन रिटायरमेंट के बाद भी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं।
नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित जेम्स एंडरसन ने लंकाशायर के लिए अपने उस करियर को समाप्त करने का कोई संकेत नहीं दिया है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2002 में की थी। पिछले साल के चैंपियनशिप अभियान में, उन्होंने छह मैचों में 25.94 की औसत से 17 प्रथम श्रेणी विकेट लिए थे।
जेनिंग्स विटैलिटी ब्लास्ट के कप्तान बने रहेंगे, जिसमें एंडरसन ने 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, क्लब के फाइनल डे तक पहुंचने में 16.10 की औसत से 20 विकेट लिए थे – जबकि जोश बोहनन 2024 में इस भूमिका में नियुक्त होने के बाद क्लब के उपकप्तान के रूप में बने रहेंगे।
कप्तानी मिलने पर जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने दिया बयान
जेम्स एंडरसन ने लंकाशायर का फुल टाइम कप्तान बनाए जाने को लेकर कहा,
“पिछले सीजन में पहली बार लंकाशायर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य था, और नए सीजन में पूर्णकालिक रूप से यह भूमिका निभाने का मुझे सम्मान मिला है। हमारे पास खिलाड़ियों का एक शानदार समूह है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, और मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि हम मिलकर क्या हासिल कर सकते हैं, क्योंकि डिवीजन वन में वापस पदोन्नति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
लंकाशायर के हेड कोच ने जेम्स एंडरसन की नियुक्ति को लेकर जताया उत्साह
साल 2024 के अंत में रिटायर होने वाले स्टीवन क्रॉफ्ट मौजूदा समय में लंकाशायर के हेड कोच हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन (James Anderson) की कप्तान के तौर पर नियुक्ति को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“जिमी एक उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता हैं जिनका टीम पर व्यापक प्रभाव है। क्रिकेट में उनका अनुभव अतुलनीय है, और पिछले सीज़न के उत्तरार्ध में जिस तरह से उन्होंने कप्तानी संभाली, उससे स्पष्ट हो गया कि वे इस जिम्मेदारी के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। मैदान पर उनके प्रदर्शन और प्रशिक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण, साथ ही सही जीवनशैली अपनाने का उनका तरीका, ड्रेसिंग रूम के बाकी खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श स्थापित करता है। जिमी के कप्तान और जोश के उप-कप्तान बने रहने से, हमारे पास एक मजबूत और स्थिर नेतृत्व वाली टीम है जो अगले सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में हमारी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाएगी।”
FAQs
जेम्स एंडरसन को किस टीम ने अपना कप्तान बनाया है?
जेम्स एंडरसन ने चार दिवसीय मैचों के लिए लंकाशायर के कप्तान के रूप में किसे रिप्लेस किया है?
यह भी पढ़ें: जियोस्टार से अलग होने की खबर को ICC ने बताया गलत, T20 World Cup की स्ट्रीमिंग को लेकर साफ की तस्वीर